व्रक्षो के बिन जीवन अधूरा इसलिए हर इंसान को प्रति वर्ष अधिक से अधिक व्रक्ष लगाने चाहिए :- मनोज आर्य


अग्रवाल मंडी टटीरी । ताहिर अहमद


 




वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आज क़स्बा अग्रवाल मंडी टटीरी में महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष मनोज आर्य क़े नेतृत्व में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया ।
जिसके अंतर्गत उन्होंने 100 वृक्षो का वृक्षारोपण किया गया ।
मनोज आर्य ने  कहा कि व्रक्ष का हमारे जीवन मे बहुत ज्यादा महत्व है जो हमारे वातावरण को शुद्ध रखते है तथा हमें ओक्सीजन देते है तथा कार्बन डाई ग्रहन करते है तथा हमे बिना किसी लालच के फल व छाया प्रदान करते है । इसलिए वृक्ष का मानव जीवन मे बहुत अत्यधिक योगदान हैं इसलिए उन्होंने सभी से कहा कि हर व्यक्ति को हर वर्ष कम से कम एक या दो व्रक्ष लगाने चाहिए तथा उनकी देखभाल की जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए ।
इस मौके पर नीरज चौधरी , पूर्व सभासद नवीन कुमार , गौरव कुमार , निखिल कुमार , नीरज कुमार , अंशुल , शुभम आदि भी उपस्थित रहे ।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم