——जिलाधिकारी ने पुलिस लाइन में अशोक के पौधो का रोपण किया
——-जनपद बागपत में 10 लाख 40 हजार पौधे किए रोपित
बागपत । ताहिर अहमद
आज पुलिस लाइन बागपत में वन महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया । वन महोत्सव में मुख्य अतिथि शासन द्वारा नामित कोविड-19 नोडल अधिकारी ऊर्जा सचिव एम देवराज, कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस उपमहानिरीक्षक एलआर कुमार ने की और कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि खाद रसद अपर आयुक्त अनिल कुमार रहे।
नोडल अधिकारी को जिलाधिकारी ने शनी का पौधा देकर सम्मानित किया। ऊर्जा सचिव एम देवराज ने सहजन का पौधा पुलिस लाइन में रोपित किया । उन्होंने कहा वृक्ष हमारे जीवन है इसलिए वृक्ष को जितना लगाना जरूरी है उतनी ही उसकी देखभाल करना भी अत्यधिक जरूरी है उन्होंने कहा वृक्ष हम सबको लगाने चाहिए उनसे फल मिलते हैं उनसे शुद्ध ऑक्सीजन मिलती है और भूगर्भ बना रहता है । आज का वृक्ष लगाया हुआ हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत ही उपयोगी और लाभदायक होग़ा । इसलिए जितने अधिक से अधिक वृक्ष रोपित किए जा सके उतने वृक्ष लगाने चाहिए। पुलिस महानिरीक्षक एलआर कुमार ने भी सहजन का पौधा लगाया और उन्होंने कहा पौधे हमें जीवन देते हैं पौधों से हमें औषधियां प्राप्त होती हैं इसलिए पौधा लगाना और उनका संरक्षण करना हमारा कर्तव्य है इसलिए सभी पौधे लगाएं और उनका संरक्षण करें उनकी देखभाल करें उन्होंने कहा जो पुलिस लाइन में आज पौधे रोपित किए जा रहे हैं लगाए जाने से ज्यादा उनकी देखभाल करना अत्यधिक आवश्यक है ।
खाद रसद अपर आयुक्त अनिल कुमार ने कहा पौधों से भूगर्भ संरक्षित होता है जो पौधे लगाएं उनका समर्थन अवश्य करें पौधा हमारे जीवन में नए विचार देता है शुद्ध ऑक्सीजन देता है।
जिलाधिकारी बागपत शकुंतला गौतम ने सभी नोडल अधिकारियों का सम्मान किया और उनसे पुलिस लाइन में पौधे रोपित करवाए ।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा 1 जुलाई से 7 जुलाई तक वन महोत्सव का कार्यक्रम मनाया जा रहा है इसमें हम सबको वृक्ष लगाना है और उसकी सेवा भी अंत समय तक करनी है उन्होंने कहा पेड़ों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है । पेड़ हमें फल , छाया ऑक्सीजन देते है तथा वायुमंडल क़ो संरक्षित रखते हैं देखा जाए तो वृक्ष की हमारे जीवन में बहुत आवश्यकता है वृक्ष है तो कल है अन्यथा जीवन नहीं है इसलिए वृक्ष की जीवन में बहुत ही उपयोगिता है जिलाधिकारी ने कहा जन्मदिन , सालगिरह पर आदमी भव्य समारोह पर जो कार्यक्रमों में गिफ्ट दिए जाते हैं ऐसे अवसरो पर गिफ्ट ना देकर अगर गिफ्ट के रूप में पौधो का गिफ्ट दिया जाए तो वह बहुत ही अच्छा रहेगा इसलिए अपने बच्चों को भी पौधे का गिफ्ट देने के लिए प्रेरित करें और पौधों का संरक्षण करें । इस अवसर पर पुलिस लाइन में जिलाधिकारी ने अशोक का पौधा रोपित किया उन्होंने कहा इन पौधों की समय-समय पर टेकिंग होती रहे ओर देखभाल अवश्य करते रहें। जिलाधिकारी ने कहा वन महोत्सव के अवसर पर आज़ 5 जुलाई को जनपद में प्रत्येक विभाग द्वारा वृक्ष रोपित किए गए जिसमें शासन द्वारा जनपद बागपत को 1040000 पौधे लगाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिस क्रम में सभी विभागों ने जनपद को हरा भरा बनाने के लिए सभी ने अपने लक्ष्य के सापेक्ष पौधे लगाए कोरोना काल मे सभी ने पर्यावरण को हरा-भरा करने के लिए वृक्षारोपण किया और अपनी जिम्मेदारी और नैतिकता का निर्भन किया।
कार्यक्रम का संचालन अपर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ,प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी हुबलाल ,अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ,पुलिस क्षेत्राधिकारी ओमपाल सिंह ,एसडीएम राम नयन , तहसीलदार प्रसून कश्यप , अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जितेंद्र वर्मा ,डॉक्टर भूजबीर, वन क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार आदि सहित अनेको अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।