अग्रवाल मंडी टटीरी में वैश्य समाज के गौरव संजीव गोयल जैन सिक्का को उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री का दर्जा प्रदान करते हुए उत्तर प्रदेश उपभोक्ता सहकारी संघ का चेयरमैन मनोनीत करने पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का आभार व्यक्त किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रोहतास गुप्ता पूर्व चेयरमैन बागपत ने की एवं संचालन महामंत्री पंकज गुप्ता ने किया ।
इस अवसर पर जनपद बागपत के वैश्य समाज की ओर से संजीव सिक्का का ईश्वर अग्रवाल , अशोक सिंघल , वीरेश जैन द्वारा शाल ओढ़ाकर एवं आशीष गर्ग दीपक गोयल द्वारा पटका पहनाकर एवं प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता , रोहिताश गुप्ता द्वारा पगड़ी पहनाकर एवं संजय जैन व राधेश्याम अग्रवाल आदि ने अभिनंदन पत्र प्रदान कर अभिनंदन किया ।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष माननीय सूरज पाल गुर्जर का भी अभिनंदन किया गया ।
कार्यक्रम में संजीव सिक्का ने कहा कि वैश्य समाज का राष्ट्र की प्रगति में अतुलनीय योगदान है ।
हम भामाशाह के वंशज हैं और भामाशाह से प्रेरणा लेकर राष्ट्र के प्रति समर्पित भाव से कार्य करते हैं यह हमारे संस्कारों में है । वर्तमान कोरोना संकट के समय में भी संपूर्ण समाज ने मानवता की सेवा के लिए बढ़ चढ़कर कार्य किया है। इसके लिए मैं समाज को नमन करता हूं ।
इस अवसर पर प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा संजीव सिक्का बागपत जनपद के इदरीश पुर सिक्का के निवासी है उनके राज्य मंत्री बनने से बागपत जनपद का गौरव मे वृद्धि हुई है ।जिला अध्यक्ष सूरज पाल गुर्जर ने कहा माननीय योगी जी ने जो सम्मान हमारे जनपद को दिया है उसके लिए पूरे जिले की ओर से आभार व्यक्त करते हैं ।
इस अवसर पर सिक्का के सहयोगी विशाल जैन ,आशु राय जैन ,सुदेश अहलावत ,पवन जैन, राजेश कुमार दीक्षित, मनोज कुमार, सचिन जैन, अतुल जैन , आलोक शास्त्री , मनोज कटारिया , डॉ मनोज गोयल , निशांत जैन, संजय गर्ग, राकेश बंसल, सचिन राजपूत, संजय प्रणामी ,मास्टर राकेश गर्ग का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया ! कार्यक्रम में सचिन सिंघल , राजीव गोयल, सभासद श्रेयांश जैन , अनिल गोयल , पीयूष गुप्ता , नरेश गुप्ता ,पवन शर्मा , आशुतोष मित्तल , प्रवीण जैन , नवीन जैन , राकेश जैन , मनोज आर्य , डॉक्टर रामलाल , भाजपा नेता मनोज , अंकित जिंदल , विभोर जिंदल सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर बधाई दी ! इस अवसर पर प्रशासन की ओर से पुलिस क्षेत्राधिकारी ओमपाल सिंह एवं तहसीलदार बागपत अपने सहयोगियों के साथ उपस्थित रहे !