लायंस क्लब अग्रवाल मंडी डिस्ट्रिक्ट 321 C1 की ओर से मंडल अध्यक्ष लायन डॉक्टर अश्विनी कंबोज के आव्हान पर वैदिक कन्या डिग्री कॉलेज अग्रवाल मंडी टटीरी में आज २१ वृक्षों का रोपण किया गया ।
इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन लॉयन अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि सभी वृक्षों की देखभाल अपने पुत्रों की तरह करें वृक्ष लगाना ही हमारा दायित्व नहीं है उनकी देखभाल करना भी हमारा कर्तव्य है । क्यूँकि जिस तरह हमारे जीवन में बच्चों का महत्व होता है उसी तरह जीवन जीने के लिए व्रक्षो की भी उतनी ही आवयशक्ता होती है इसलिए हमें व्रक्षो को लगाकर भूलना नही चाहिए बल्कि निरंतर उनकी देखभाल भी करनी चाहिए ।
क्लब अध्यक्ष डॉक्टर कमला अग्रवाल ने कहा हमारा क्लब जिम्मेदारी से वृक्षारोपण करता है एवं वृक्षों की देखभाल भी हमारे सदस्य स्वयं करते हैं । इस अवसर पर कार्यक्रम चेयरमैन लॉयन पंकज गुप्ता , लॉयन संतोष गुप्ता , गौरव आर्य, अजय मित्तल ,डॉक्टर रामलाल ,अश्वनी मानव ,मनोज गुप्ता, मिथलेश राजपूत ,कौशल त्यागी, मास्टर मूलचंद, संजय सैनी, रामकिशोर, नितिन वशिष्ठ, प्रेमवती एवं अनिल कुमार आदि का सहयोग रहा ।
इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन लॉयन अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि सभी वृक्षों की देखभाल अपने पुत्रों की तरह करें वृक्ष लगाना ही हमारा दायित्व नहीं है उनकी देखभाल करना भी हमारा कर्तव्य है । क्यूँकि जिस तरह हमारे जीवन में बच्चों का महत्व होता है उसी तरह जीवन जीने के लिए व्रक्षो की भी उतनी ही आवयशक्ता होती है इसलिए हमें व्रक्षो को लगाकर भूलना नही चाहिए बल्कि निरंतर उनकी देखभाल भी करनी चाहिए ।
क्लब अध्यक्ष डॉक्टर कमला अग्रवाल ने कहा हमारा क्लब जिम्मेदारी से वृक्षारोपण करता है एवं वृक्षों की देखभाल भी हमारे सदस्य स्वयं करते हैं । इस अवसर पर कार्यक्रम चेयरमैन लॉयन पंकज गुप्ता , लॉयन संतोष गुप्ता , गौरव आर्य, अजय मित्तल ,डॉक्टर रामलाल ,अश्वनी मानव ,मनोज गुप्ता, मिथलेश राजपूत ,कौशल त्यागी, मास्टर मूलचंद, संजय सैनी, रामकिशोर, नितिन वशिष्ठ, प्रेमवती एवं अनिल कुमार आदि का सहयोग रहा ।