कोरोना का कहर : कही कोरोना का ख़ौफ़ तो कही बेख़ौफ़ लोग




------ लगातार दूसरे दिन एक्सप्रेस न्यूज़ 24x7 की टीम राजधानी दिल्ली की सड़कों पर



------ कोरोना काल के दौरान एक्सप्रेस न्यूज़ 24x7 की टीम जब अपने सर्वे के दूसरे दिन राजधानी दिल्ली के जामा मस्जिद बाजार , प्रशिद्ध मार्केट कनाट पैलेस तथा आईटीओ पहुँची



------ कोरोना काल सर्वे के दूसरे दिन जब एक्सप्रेस न्यूज़ 24x7 की टीम जामा मस्जिद बाजार पहुची तो वहाँ हमारी टीम ने देखा कि बाजार में काफी भीड़ थीं तथा लोगो मे ख़ौफ़ भी ना के बराबर था


 


------ एक्सप्रेस न्यूज़ 24x7 की टीम अपने सर्वे के दौरान दिल्ली की प्रशिद्ध जगह कनाट पैलेस पहुँची तो वहाँ की दुकानें बंद मिली तथा जब जानकरी की गई तो पता चला कि कोरोना काल की वजह से मार्केट अभी अधिकांश बन्द ही चल रही हैं


 



------ कोरोना काल सर्वे के दौरान एक्सप्रेस न्यूज़ 24x7 की टीम जब राजधानी दिल्ली के आईटीओ पहुची तो वहाँ के नजारे कुछ अलग ही मिले : राजधानी की सड़कों पर भरा रहता है बारिश का पानी : पानी निकासी न होने के कारण बारिश बन्द होने के बाद भी घण्टो तक पानी मे लबालब रहती है राजधानी की सड़कें 






कोरोना महामारी से जब पूरे विश्व के साथ साथ भारत भी जूझ रहा है । इसी बीच एक्सप्रेस न्यूज़ 24x7 की टीम राजधानी दिल्ली में कोरोना काल ख़ौफ़ सर्वे करने पहुंची तो नजारे बड़े ही अद्भुत देखने को मिले ।
अपने सर्वे के लगातार दूसरे दिन एक्सप्रेस न्यूज़ 24x7 की टीम ने पाया कि राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में तो कोरोना का ख़ौफ़ दिखा लेकिन कुछ इलाकों में लोग बेख़ौफ़ घूमते भी नजर आए ।
सर्वे के दौरान जब एक्सप्रेस न्यूज 24x7 की टीम जब दिल्ली के जामा मस्जिद बाजार पहुची तो वहाँ पर अधिकांश लोग बिना मास्क नजर आए तथा इस महामारी से बचने के लिए लोगो मे कोई ख़ौफ़ भी नजर नही आ रहा है ना ही मास्क का उपयोग करना पसंद कर रहे है ओर सोशल डिस्टेंसिंग तो भूल ही चुके है।
फिर हमारी टीम दिल्ली की प्रशिद्ध मार्केट कनाट पैलेस पहुची तो वहा की सभी दुकाने बन्द मिली और बाजार बिल्कुल सुनसान पड़ा मिला । जब इसकी जानकारी वहा के स्थानीय लोगो से की गई तो पता चला कि यह सब कोरोना महामारी के ख़ौफ़ के कारण अभी इसी तरह बंद चल रहा है ।
इसके बाद हमारी टीम दिल्ली की सड़कों पर सर्वे कर रही थी तो राजधानी की सड़कों के हालात बड़े खस्ता नजर आए । टीम ने दिल्ली के आईटीओ स्थित सड़को पर पाया कि सुबह हुई बारिश का पानी देर शाम तक भी सड़को पर लबालब तरीके से भरा हुआ था । जिसकी वजह से वहाँ से गुजरने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

इसी तरह एक्सप्रेस न्यूज़ 24x7 की टीम ने अपने सर्वे के दौरान राजधानी के सभी नजारे अपने कैमरे में कैद किये तथा लोगो से अपील भी की कि इस महामारी में  अपने साथ साथ अपने परिवार का भी बचाव बहुत जरूरी है इसलिए आप लोग बहुत जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकले वरना इस बीमारी से बचने के लिए अपने घरों में ही रहे।







#corona #covid-19 #covid-19india #staysafe #stayhome #indiaathome #govindia #expressnews24x7 #tahirahmad #monuphalwan

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم