कोरोना का कहर : फिर भी बेख़ौफ़ लोग

-------- जहाँ पूरे देश मे कोरोना का कहर जारी है वहीं दूसरी ओर बेख़ौफ़ लोग सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं

---—-- राजधानी दिल्ली की सड़को पर बिना मास्क इत्यादि के घूमते नजर आ रहे है लोग

------- हालांकि बीते कुछ हफ़्तों में  दिल्ली में कोरोना मामलों में भारी गिरावट दर्ज हुई है



पूरे विश्व के साथ साथ भारत मे भी तेजी से फैल रहे संक्रमण का खतरा लोगो पर खूब मंडरा रहा है लेकिन लोग बेख़ौफ़ सड़को पर घूमते नजर आ रहे है । कोरोना महामारी को लेकर लोगो मे अब कोई ख़ौफ़ नजर नही आ रहा है । 
इसी को लेकर एक्सप्रेस न्यूज़ 24x7 के संवादाताओं ने आज दिल्ली की सड़कों का भृमण किया । जहां नतीजे बड़े भयावह नजर आए । 


बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर आज एक्सप्रेस न्यूज़ 24x7 की टीम राजधानी दिल्ली की सड़कों पर उतरी । जहाँ हमारी टीम ने देखा कि लोग बेख़ौफ़ सड़को पर घूमते नजर आ रहे है । अब लोगो मे कोरोना महामारी का कोई भी ख़ौफ़ देखने को नही मिल रहा है ।


जैसे ही हमारी टीम दिल्ली के लक्ष्मीनगर के मंगल बाजार पहुँची तो वहाँ के हालात बड़े भयावह नजर आए । जिसको एक्सप्रेस न्यूज़ 24x7 की टीम ने अपने कैमरे में कैद कर लिया । हमारी टीम ने राजधानी दिल्ली की सड़कों पर देखा को कोरोना महामारी से बेख़ौफ़ लोग बिना मास्क व बिना किसी सामाजिक दूरी के बाजार में घूमते नजर आए । इस तरह के हालात रहे तो आने वाले दिनों में दिल्ली के हालात काफी भयानक हो सकते है । 
क्योंकि इस महामारी में किसी को भी इस संक्रमण से संक्रमित होने की जानकारी तुरन्त नही होती है ऐसे में अगर वे बेवजह सड़को पर घूम रहे है और वह से किसी संक्रमित व्यक्ति के दुआरा वे भी वायरस की चपेट में आ जाते है तो इसका खतरा उनके साथ साथ  उनके पूरे परिवार पर भी मंडरा सकता है।





Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم