देर रात चोरी की वारदात को अंजाम देने पहुँचे थे बदमाश , ग्रमीणों ने एक धर दबोचा
----- इससे पहले भी गांव में हो चुकी है डकैती व हत्या
प्रमुख संवाददाता एक्सप्रेस न्यूज़
बागपत । कस्बा अग्रवाल मंडी टटीरी क्षेत्र के गौरीपुर गांव में देर रात कुछ बदमाश चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए गांव में घुस गए । तथा बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने के लिए गांव के मास्टर कृपाल सिंह के घर को निशाना बनाया ओर उनके घर पर धावा बोल दिया । मास्टर कृपाल सिंह ने बताया कि देर रात करीब 2:00 बजे आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने घर में घुसने का प्रयास किया । बदमाशों को घर में घुसते देख उनके कुत्ते ने भौंकना शुरू कर दिया । कुत्ते के भौंकने की आवाज सुनकर वह उठ गए और उन्होंने बदमाशों को घर के अंदर घुसने का प्रयाश करते पाया तो जिसपर वह सहम गए तथा उन्होंने अपने घर के सदस्यों को उठाया ओर शोर मचाया। जिसपर आसपास के ग्रामीण इक्कट्ठा हो गए ग्रामीणों को देख बदमाश भाग खड़े हुए । ग्रामीणों ने एक बदमाश को दबोच लिया तथा बाकी अन्य बदमाश फरार होने में कामयाब रहे । दबोचे गए बदमाश ने अपना नाम संतोष निवासी झारखंड बताया है । बदमाश संतोष ने बताया कि वह छपरोली क्षेत्र के लोहारी गांव में रहता है ओर गन्ना छिलाई का कार्य करता है । तथा उसकी रिश्तेदारी उड़ीसा में है उड़ीसा के लोगों के साथ ही वह दो बाइकों पर सवार होकर आए थे तथा कुछ बदमाश पैदल भी आए थे । अन्य बदमाशों ने ही उसे यहां आने के बारे में जानकारी दी तथा अपने साथ लेकर आए । लेकिन वह वारदात को अंजाम देने में कामयाब नही रहे । जिससे ग्रामीणों में ख़ौफ़ का माहौल बना हुआ है । ग्रमीणों ने पुलिस से जल्द से जल्द अन्य बदमाशो को पकड़कर मामले का खुलासा करने की मांग की है ।
----इससे पहले भी हो चुकी है गांव में वारदात
गांव के सेवानिवृत्त आयकर विभाग के सुपरिंटेंडेंट तरस पाल सिंह ने बताया कि इससे पहले भी 8 नवंबर 2012 को उनके यहां पर बदमाशों ने लाखों रुपए की डकैती डाली थी विरोध करने पर तरस पाल की पत्नी प्रेमवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी इस घटना का भी पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई । हालांकि पुलिस ने गांव के कुछ युवकों से कई दिन तक पूछताछ भी की परंतु मामला खुल नहीं पाया था । तभी से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है ।
तरस पाल राणा आज हुई इस घटना में पकड़े गए युवक को सख्त लेकर मामले की पूछताछ करने के लिए पुलिस से मांग की है । तथा मामले का जल्द से जल्द खुलासा करने की मांग की ।
-----बदमाशों के खिलाफ पुलिस को कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए : ग्राम प्रधान
ग्राम प्रधान ठाकुर वीरेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आज की इस घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने के लिए पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए तथा पकड़े गए बदमाश संतोष के अन्य साथियों को जल्द पकड़कर घटना का खुलासा करें । तभी गांव में सुख चैन का माहौल ग्रामीणों में बना रहेगा ।