बागपत के बड़का गांव में चौ० हरलाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा निशुल्क पार्लर शिविर का उद्घाटन धूमधाम से हुआ
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी विनोद धामा, समाजसेवी डा० योगेश जिंदल, एवम डा० राजीव गुप्ता ने सयुक्त रूप से फीता काटकर किया ।
इस अवसर पर ट्रस्ट द्वारा पूर्व में कराए गए प्रशिक्षण शिविर को देखते हुए बड़ी संख्या में बालिकाओं ने अपना पंजीकरण कराया । केंद्र पर 55 बालिकाओं व महिलाओं ने अपना पंजीकरण किया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी विनोद धामा, अति विशिष्ट अतिथि समाजसेवी डा योगेश जिंदल, विशिष्ठ अतिथि रामवीर सिंह रहे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मां अंबा बालिका डिग्री कॉलेज ग्वालीखेड़ा के प्राचार्य डा० राजीव गुप्ता ने और संचालन रविता सिंह ने किया।
कार्यक्रम में बालिकाओं ने नुक्कड़ नाटक और भजन के माध्यम से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
बालिका वधु और शिक्षित बिटिया नाट्य मंचन खूब सराहा गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डा राजीव गुप्ता ने कहा कि बेटियां दो घरों का उजाला होती है इनके द्वारा दो घर प्रकाशमान होते है।
ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट रणवीर चौधरी खट्टा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट रणवीर चौधरी ने सभी अतिथियों का फूल माला पहनाकर शाल ओढ़ाकर सम्मान किया।
इस अवसर पर सुरेश तोमर, ओमकारदत्त शर्मा, शीबा, सना, साजिदा, रुकसार, ममता, राखी, ईशा, मुस्कान, चांदनी, अंजलि, आइस्त, नव्या, प्रिया व रुकसाना आदि उपस्थित रहें ।