-----कोरोना काल हो या कोई अन्य आपात स्थिति हर समय सुविधा देने में सदैव आगे रहती है 108 एम्बुलेंस
बागपत। उत्तर प्रदेश में संचालित 108 एम्बुलेंस सेवा में रविवार देर रात्रि एक नन्हे बच्चे ने जन्म लिया ।
एम्बुलेंस प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि बिनौली ब्लॉक के आदमपुर गांव निवासी शालू(25वर्ष) पत्नी अंकित को प्रसव पीड़ा होने पर पर 108 एम्बुलेंस सेवा बुलाई थी । एम्बुलेंस जब गर्भवती महिला को अस्पताल ले जा रहे थी तो बीच रास्ते मे बड़ौत रेलवे अंडरपास के पास प्रसव पीड़ा बढ गई ।
जिसके बाद ईएमटी अनमोल ने अपनी सुझ-बुझ के साथ प्रसव कराया । तथा जच्चा बच्चा दोनो स्वस्थ रहे इसलिए फिर नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ौत मे भर्ती कराया । वही पायलट नागेन्द्र सिंह ने अपने कर्त्तव्य को पूरा निभाते हुए सही समय से पहुँच कर मरीज़ को एम्बुलेंस में शिफ्ट कराया ।
स्वास्थ केन्द्र पहुंच कर जच्चा के पति अंकित व बबली (आशा) ने ईएमटी व पायलट की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद किया।