यूपी : बागपत : अखिल भारतीय आपसी भाईचारा समाज ट्रस्ट ने सड़क के गड्डे और सड़क पर पानी भरने को लेकर उपजिलाधिकारी कार्यालय बड़ौत में दिया ज्ञापन

 





बागपत । अखिल भारतीय आपसी भाईचारा समाज ट्रस्ट का एक प्रतिनिधिमंडल शादाब शाह के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा । शादाब शाह ने बताया कि छपरौली चुंगी से छपरौली जाते वक्त बड़ी नहर पार करने के बाद सड़क पर बहुत ज्यादा गड्डे है । और अक्सर इन गड्डो में पानी भरा रहता है । जिससे कि आने-जाने वालो को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है । ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष महबूब ने बताया कि छपरौली रोड पर कई बीएड कॉलेज भी है । जिससे कि छात्रों को आने जाने में बड़ी दिक्कत होती है । मो सुएब ने बताया कि पानी भरा रहने और सड़क पर गड्डे होने के कारण अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है । जावेद ने बताया कि पैदल चलने की तो वहा कोई गुंजाइश ही नहीं है । दो पहिए वाहन का गिरने का खतरा भी रहता है । सड़क पर बहुत फिसलन रहती है । 

अखिल भारतीय आपसी भाईचारा समाज ट्रस्ट ने उपजिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन देते हुए जल्द से जल्द समस्या के निस्तारण की मांग की। 

प्रतिनिधिमंडल में शादाब शाह , महबूब , जावेद , मुहम्मद सुएब , तालिब , जुबेर आदि मौजूद रहे ।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم