यूपी : बागपत : जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए होगा संगठित प्रयास



पहली बार वोट दे रहे युवाओं एवम दिव्यांगों पर रहेगा फोकस 






जिलाधिकारी बागपत राज कमल यादव ने निर्देशन में जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु लगातार जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । जिसमे जनसंपर्क कर लोगों को मतदान का महत्व समझाया जा रहा है । जिले में जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन में " बागपत चला बूथ की ओर" अभियान चलाया जा रहा है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग प्रोत्साहित हों और अपना मतदान करे। इस बार पहली बार मतदान कर रहे युवाओं एवम दिव्यांग मतदाताओं का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से माध्यमिक शिक्षा विभाग, नेहरू युवा केंद्र, एन सी सी और स्काउट एंड गाइड के संयुक्त तत्वावधान में व्यापक अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत इन विभागों से जुड़े युवा स्वयंसेवक दिव्यांग मित्र के रूप में अपने अपने गांव में दिव्यांग मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के साथ साथ मतदान के दिन उन्हे बूथ तक पहुंचने में भी सहायता करेंगे । इसी अभियान को गति देने के उद्देश्य से आज यमुना इंटर कॉलेज में जिलाधिकारी महोदय ने अभियान से जुड़े नोडल अधिकारियों को अभियान  की जानकारी दी और पूरी लगन से इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रोत्साहित किया । नोडल अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की इस बार हम सभी संगठित प्रयास से युवा एवम दिव्यांग वोटरों का शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करेंगे । इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ऑनलाइन माध्यम से युवाओं एवम दिव्यांगों से संपर्क कर उन्हे मतदान हेतु प्रेरित करेंगे ।  नोडल अधिकारियों को जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र सिंह एवम स्वीप कोऑर्डिनेटर अंतरिक्ष ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी, जिला दिव्यांजन कल्याण अधिकारी तुलिका शर्मा, प्रधानाचार्य राम निवास सहित सभी नोडल अधिकारी उपस्थित रहे ।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم