AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का अखिलेश यादव पर निशाना, बोले- अल्पसंख्यक नेताओं के टिकट काटकर MLC बनाने का लॉलीपॉप दे रहे हैं अखिलेश.
Asaduddin Owaisi News: असदुद्दीन ओवैसी अपनी कार पर फायरिंग के बाद भाजपा और यूपी सरकार पर जमकर हमला बोल रहे हैं. इस बीच बागपत के छपरौली में उन्होंने कहा कि मैं भाजपा (BJP) की आंख में आंख डालकर बात करता हूं, इसलिए मेरे ऊपर गोली चलाई गई. इसके साथ कहा कि एक ओवैसी मारोगे तो लाखों ओवैसी पैदा होंगे. यही नहीं, एआईएमआईएम चीफ ने मुसलमानों को नसीहत देते हुए कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) तुमको फिर धोखा देगा.
बागपत । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP विधानसभा चुनाव 2022) के दौरान एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की कार पर फायरिंग के बाद सियासी पारा चढ़ा हुआ है. इस बीच बागपत के छपरौली में एक रैली के दौरान उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर गोली चलाने वाले वही लोग हैं, जिन्होंने गांधीजी पर गोली चलाई थी. इसके साथ रैली में मौजूद मुसलमानों से कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) तुमको फिर धोखा देगा. वह अल्पसंख्यक नेताओं को एमएलसी बनाने की लॉलीपॉप दे रहा है, लेकिन बाद में कुछ नहीं करेगा ।
इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी जमकर हमला बोला है । उन्होंने कहा कि योगी बाबा अपने उस्ताद मोदी की तरह जमकर झूठ बोलते हैं. यूपी में धरातल पर कोई विकास नहीं हुआ है. यही नहीं, बीजेपी ने शिक्षा और स्वास्थ्य पर भी कोई काम नहीं किया बल्कि वह झूठे वादे करती है. इसके साथ कहा कि मुझ पर गोली चलाने वाले वही लोग हैं, जिन्होंने महात्मा गांधी का कत्ल किया था. भाजपा की आंख में आंख डालकर बात करता हूं, इसलिए गोली चलाई गई. एक ओवैसी मारोगे तो लाखों ओवैसी पैदा होंगे..
सपा और आरएलडी पर साधा निशाना
उन्होंने सपा और आरएलडी पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएए पर ये कुछ नहीं बोले बल्कि हमने कानून की प्रति फाड़ दी थी. सीएए काला कानून है जो धर्म के नाम पर भेदभाव पैदा करता है. समाजवादी पार्टी के नेता टिकट न मिलने पर रो रहे हैं, लेकिन ऐसा करने की जरूरत है, क्योंकि एआईएमआईएम आपको टिकट बांटेगी.
तब्लीगी जमात को लेकर कही ये बात
इसके साथ एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बागपत के छपरौली में कहा कि कोविड के दौरान तब्लीगी जमात के लोगों को न सिर्फ तंग किया गया बल्कि बदनाम भी किया गया था. साथ ही याद दिलाया कि मैंने ही तब्लीगी जमात की बदनामी के खिलाफ आवाज उठाई थी.
बता दें कि गुरुवार को मेरठ के छिजारसी टोल प्लाजा के पास ओवैसी की कार पर फायरिंग हुई थी. इसे बाद उन्होंने ट्वीट किया था, ‘मैं मेरठ के किठौर में एक चुनावी कार्यक्रम के बाद दिल्ली जा रहा था. छिजारसी टोल प्लाजा के पास कुछ लोगों ने मेरी गाड़ी पर 3-4 राउंड गोलियां चलाईं. वे कुल 3-4 लोग थे. सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए. मेरी गाड़ी के टायर पंक्चर हो गए. इसके बाद मैं दूसरी गाड़ी में वहां से निकला हूं. हम सब महफूज हैं. अलहमदु’लिलाह.
ओवैसी पर हमले में बड़ा ख़ुलासा
हमलावर सचिन ने 9 एम एम की पिस्टल से चलाई थी गोलियां, आरोपी से 9 एम एम की मेड इन जर्मनी पिस्टल बरामद हुई है,गौरतलब है कि 9 एम एम के हथियार सिर्फ सेना और पुलिस बल के लोग ही इस्तेमाल कर सकते हैं,आख़िर कौन हैं इस बड़ी साजिश में शामिल?