यूपी : बागपत : टटीरी में सब्जी विक्रेताओं के साथ कुछ गुंडों ने की मारपीट , विरोध में बाजार बंद

बाजार में प्रदर्शन करते व्यापारी



------- स्कूल बस चालक द्वारा सब्जी विक्रेता की ठेली में टक्कर मारकर मारपीट करने का मामला , घटना की तहरीर दी


------- मारपीट के विरोध में व्यापारियों ने बाजार बंद कर टटीरी पुलिस चौकी पर किया प्रदर्शन तथा आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की । 


------ पुलिस ने शाम तक आरोपियों की गिरफ्तारी का दिया आश्वासन

दुकान बंद कराते व्यापारी



अग्रवाल मंडी टटीरी कस्बे के मैन बाजार में सब्जी विक्रेता अपनी ठेली लेकर आ रहा था जिसमें पीछे से आ रही एक स्कूल बस ने टक्कर मार दी तथा टक्कर मारकर बस चालक ने सब्जी विक्रेता के साथ गाली-गलौज की औऱ अपने अन्य साथियों को बुलाकर मारपीट शुरू कर दी । जिसके विरोध में कस्बे के व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिया । तथा जमकर धरना-प्रदर्शन किया ।

पुलिस चौकी टटीरी पर प्रदर्शन करते व्यापारी


टटीरी निवासी सब्जी विक्रेता अजय कुमार पुत्र बिट्टू ने बताया कि शनिवार सुबह अपने घर से सब्जी की ठेली लेकर बाजार में आ रहा था पीछे से आ रही स्कूल की बस ने ठेली में टक्कर मार दी तथा जब उसने बस चालक से कहा तो चालक ने उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और मारपीट पर उतारू हो गया । इसके बाद बस चालक ने स्कूल संचालक के भाई व अन्य लोगों को फोन कर मौके पर बुला लिया तथा मौके पर पहुँचकर छह-सात लोगों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी । बीच बचाव में आए अन्य व्यापारीयों के साथ भी मारपीट की गई  और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए । इसकी सूचना तुंरत उन्होंने डायल 112 पर दी परन्तु तब तक वे फरार हो चुके थे ।  



घटना के विरोध में व्यापारियों ने बाजार में जमकर धरना प्रदर्शन किया तथा बाजार बंद कर दिया और टटीरी पुलिस चौकी पहुंचकर नारेबाजी करते हुए जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की को लेकर प्रदर्शन किया । 



इस पर टटीरी पुलिस चौकी इंचार्ज हरीश चन्द ने व्यापारियों को शाम तक आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर प्रदर्शन खत्म कराया ।



Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم