-----समय से स्वास्थ्य जांच से रोगो का निवारण हो जाता है :- लायन अरविंद संगल
-----स्वस्थ शरीर जीवन का अनमोल वरदान :- डॉक्टर दीपा सिंह
----- स्वास्थ्य जांच शिविर में 228 स्त्री पुरुषों ने कराया चेकअप
लायंस क्लब अग्रवाल मंडी डिस्ट्रिक्ट 321 सी वन, जिला रेडक्रॉस समिति बागपत, इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी बागपत, भारत विकास परिषद अग्रवाल मंडी बागपत के संयुक्त तत्वाधान में जेपी हॉस्पिटल नोएडा सेक्टर 128 के सहयोग से अग्रवाल धर्मशाला अग्रवाल मंडी टटीरी में एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन समाजसेवी गौरव गोयल ने फीता काटकर किया । इस अवसर पर गौरव गोयल ने कहा स्वस्थ शरीर के लिए स्वास्थ्य जांच आवश्यक है । कार्यक्रम की अध्यक्षता लॉयन दीपक गोयल ने की । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंडल अध्यक्ष लॉयन अरविंद संगल ने कहा समय से स्वास्थ जांच कराने पर रोगों का निवारण आसानी से हो जाता है ।अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दीपा सिंह ने कहा स्वस्थ शरीर जीवन का अनमोल उपहार है । स्वास्थ्य के प्रति सदैव सजग रहें थोड़ी सी दिक्कत होने पर चिकित्सक का परामर्श अवश्य लें । तथा इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर आर के भटनागर ने कहा कि हमें आधुनिक जीवन शैली को छोड़ना होगा । खानपान में दूध दही फल सब्जियां अधिक प्रयोग में लाएं ।
स्वास्थ्य जांच शिविर में डॉक्टर डीएस अगरकर फिजिशियन, डॉक्टर के पी दत्ता ऑर्थो, डॉक्टर विनीत बोहरा कैंसर एवं डॉ अमरीन स्त्री रोग विशेषज्ञ ने 228 स्त्री पुरुषों के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें इलाज के लिए परामर्श दिया । शिविर में सभी का ब्लड प्रेशर, शुगर, वीएमबी, पी एफटी तथा 40 लोगों की ईसीजी की गई । शिविर को सफल बनाने में मधु , कुलसुम, कृष दुबे, प्रभात सक्सैना , टीम के कोऑर्डिनेटर सुनील नेहरा का विशेष सहयोग रहा ।
इस अवसर पर रीजन चेयरमैन लॉयन जेपी गुप्ता, एडवोकेट एवं चीफ इंजीनियर आशीष, पूर्व चेयरमैन प्रमोद गुप्ता ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक लॉयन अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि शिविर में प्रथम उपाध्यक्ष संदीप अग्रवाल एवं सचिव लायन पंकज गुप्ता एवं उपाध्यक्ष आशुतोष मित्तल एवं उपाध्यक्ष अजय मित्तल ने विशेष सहयोग किया वैदिक कन्या डिग्री कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर कमला अग्रवाल के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्रों ने सेवा कार्य किया ।
इस अवसर पर पूर्व रीजन चेयरमैन लॉयन हंसराज गुप्ता, गजेंद्र एडवोकेट बली एवं अशोक कुमार जय श्री राम, अनिल गांधी, मनोज मित्तल, प्रदीप नेन, अतुल जिंदल, विभोर जिंदल, डॉ रामलाल, अश्वनी मानव, संतोष गुप्ता, रमेश सौदाई, रघुवीर, जय वीर आदि ने सहयोग किया ।