बागपत । रूस-यूक्रेन के चल रहे युद्ध मे फंसे भारतीय छात्रों को यूक्रेन से निकाला जा रहा है । जिसमें 11 दिन से फंसे टटीरी निवासी सागर वर्मा भी मंगलवार दोपहर सकुशल घर लौट गए है ।
सागर वर्मा पुत्र अटल वर्मा ने बताया कि वह दो साल पहले यूक्रेन में एमबीबीएस करने के लिये गया था । अब वह फरवरी में 1 माह के लिये घर आता उसका टिकट भी बुक हो गया था । लेकिन युद्ध के कारण वह वापस नहीं लौट सका । तथा लगातार 11 दिन तक बंकरो में रहे । तथा अब 11 दिन बाद रोमानिया बॉर्डर से होते हुए लौटे है ।
सागर वर्मा के दादा श्रीपाल वर्मा ने बताया कि उन्हें खुशी है कि उनका बच्चा सकुशल घर लौट आया है लेकिन अभी उन बच्चो के लिए भी वे काफी चिंतित है जो वहाँ फसे हुए है । इसलिए उन्होंने भारत सरकार से उन बच्चो को भी जल्द से जल्द वहाँ से निकालने की अपील की है ।