हरियाणा : हिसार : हांसी-महम-रोहतक नई रेलवे लाइन के लंबित कार्यों को लेकर बैठक आयोजित

 

हिसार ।

अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने हांसी-महम-रोहतक नई रेलवे लाइन से संबंधित लंबित मामलों का निपटारा करने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।

वे मंगलवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में हांसी-महम-रोहतक नई रेलवे लाइन से संबंधित वीसी के उपरांत संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने बताया कि रेलवे लाइन के निर्माण कार्य को लेकर खंड हांसी प्रथम के गांव गढ़ी, सोरखी, बांडा हेडी व ढाणा खुर्द तथा खंड हांसी द्वितीय के गांव सिंघवा खास व मदनहेडी की भूमि कलेक्टर रेट पर अधिग्रहण की जानी है। उन्होंने भूमि अधिग्रहण एवं अन्य लंबित कार्यों को 31 मई तक पूरा करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए।

इस अवसर पर हांसी के एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत, जिला राजस्व अधिकारी विजेंद्र भारद्वाज, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता मनोज ओला, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता रमेश कुमार, विकास एवं पंचायत विभाग से सहायक दिलबाग सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم