यूपी : बागपत : विदाई समारोह में छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों द्वारा मचाया धमाल

 



 -------अंतिम वर्ष की छात्राएं प्रगति पथ पर निरंतर अग्रसर होती रहे होती रहे:  डॉक्टर कमला अग्रवाल प्राचार्य 




बागपत । वैदिक कन्या डिग्री कॉलेज अग्रवाल मंडी टटीरी में बृहस्पतिवार को प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने फाइनल ईयर की छात्राओं को विदाई दी । 

जिसमें सभी छात्राओं ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए । 



 

कुमारी नेहा शेरावत, अनुज, शिवानी आदि छात्राओं ने अन्य छात्राओं के साथ अपने अनुभव साझा किए और उन्होंने जूनियर बहनों को अनुशासित ढंग से शिक्षा ग्रहण करते रहने की प्रेरणा दी। 








प्राचार्य डॉ कमला अग्रवाल ने सभी छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए उन्हें निरंतर प्रगति पथ पर बढ़ते रहने की शुभकामना दी । उन्होंने छात्राओं को जीवन में प्रत्येक क्षेत्र में सफलतापूर्वक जीवन जीने की प्रेरणा दी । 


कार्यक्रम में निर्मला एवं शिल्पा ने अपने मधुर गीत से समा बांधा । तथा गीत में छात्राओं को भावी जीवन के लिए शुभकामना दी । 

                  

कुमारी तनु ने मंच संचालन किया । कुमारी रितु, पारुल, शिवानी, काजल, समा, नैना, आरती, सना, अनन्या, इकरा आदि ने कार्य को बड़े मनोयोग से संपन्न कराया । 

समारोह में डॉ राखी गुप्ता, कुमारी पूजा, प्रवीण कुमार, संजय सैनी, सुमन शर्मा, शमा परवीन, प्रेमवती, अनिल कुमार ने सहयोग प्रदान किया । 





कार्यक्रम में छात्राओं ने कैटवॉक आदि के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाई ।  जिसमें मिस फेयरवेल कुमारी मुजम्मिल को चुना गया । प्रथम रनरअप कुमारी काजल, द्वितीय रनरअप कुमारी शिवानी शर्मा रही । 

कुमारी मुजम्मिल को ताज पहना कर सम्मानित किया गया ।  



बीए तृतीय वर्ष की छात्रा कुमारी शिवानी पुत्री श्री हरेंद्र कुमार को वर्ष 2021-22 में महाविद्यालय की सर्वश्रेष्ठ छात्रा के रूप में चुना गया । जिसे सभी छात्राओं एवं शिक्षिकाओं ने बधाई दी ।

                       


Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم