यूपी : बागपत : राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर के तीसरे दिन नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पर्यावरण के प्रति जागरूक

 




बागपत । वैदिक कन्या इंटर कॉलेज में चल रहे हैं राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सात दिवसीय शिविर के तृतीय दिन का प्रारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत से किया गया । प्रथम पाली का विषय भू संरक्षण एवं पर्यावरण सुरक्षा रहा । जिसमें स्वयं सेविकाओं ने एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पर्यावरण को सुरक्षित रखने एवं भूमि की सुरक्षा करने का आह्वान किया । इस नाटक में दर्शाया गया कि पर्यावरण का संरक्षण करना हम सभी का कर्तव्य है इसको सभी लोगों को एकजुट होकर पूरा करना होगा पॉलिथीन का प्रयोग कम से कम करके पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाना होगा । हमारी प्रकृति का संरक्षण उतना ही जरूरी है जितना हमारा जीवन क्योंकि जीवन प्रकृति से सुरक्षित रखा जा सकता है । प्रत्येक व्यक्ति अगर अपनी जिम्मेदारी समझे तो सभी प्रकार का कचरा गंदगी प्लास्टिक पॉलिथीन के लिए उपाय करके पर्यावरण को दूषित होने से बचा सकते हैं । इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी ने यह कहा कि हमें अपने जीवन में वृक्ष लगाने चाहिए और उनकी भली-भांति देखभाल भी अवश्य करनी चाहिए क्योंकि अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर हम पर्यावरण को सुरक्षित रख सकते हैं । 



नुक्कड़ नाटक में तनु, मुस्कान, सोनिया, साहिबा, परिधि, सुहाना, नीलम, रिया, अर्चना, स्वाति, परीक्षा,  सलोनी के द्वारा प्रस्तुत किया गया । द्वितीय पाली में वैदिक कन्या इंटर कॉलेज के प्रांगण में कार्यक्रम अधिकारी डॉ निर्मला एवं स्वयं सेविकाओं द्वारा वृक्ष लगाकर समाज को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के लिए जागरूक किया गया । इस अवसर पर श्रीमती शिल्पा वर्मा, कुमारी पूजा, प्रवीण कुमार, संजय सैनी, नितिन वशिष्ठ, प्रेमवती, रामकिशोर, अनिल आदि उपस्थित रहे ।



Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم