टीम इंडिया की जीत का विश्वविद्यालय गेट पर युवाओं ने मनाया आतिशबाजी कर जश्न

 


मेरठ।  संवाददाता

एशिया कप में भारत पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच मुकाबले में इंडियन टीम को मिली शानदार जीत पर शहर भर में विभिन्न स्थानों पर आतिशबाजी के साथ जीत का जश्न मनाया। विश्विद्यालय के छात्र कैम्पस के मुख्य द्वार पर छात्र नेता विनीत चपराना के नेतृत्व में एकत्रित हुए ढोल नगाड़े पर नृत्य ओर आतिशबाजी कर छात्रो ने इंडियन टीम की जीत का जश्न मनाया। छात्रो ने एशिया कप में पाकिस्तान पर भारत की जीत पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर इंडियन टीम को बधाई दी। छात्र नेता विनीत चपराना ने बताया भारत की जीत में मेरठ के भुवनेश्वर कुमार ने अहम भूमिका निभाई है। भुवनेश्वर कुमार पूरे देश ओर गुर्जर समाज का गौरव है। मिनी चपराना ने कहा कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के बाबर को भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया। 



आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाने वालों में मयंक चपराना, सोपिन गुर्जर, रजत ठाकुर, कार्तिक ठाकुर, प्रियांशु वत्स, फिरोज ठाकुर, मयंक सैनी, सौरभ राजपूत, अंकुर बड़ौत, आशू गोस्वामी, अंकित लोहिया अंकुर नासरपुर, योगेश सैनी रहे। इस दौरान उत्साही युवा तिरंगे झंडे के साथ भारत माता की जय और वंदे मातरम के साथ ही हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते रहे।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم