मेरठ : सम्मान पाकर खिल उठे शिक्षाविदों के चेहरे

 


मेरठ। संवाददाता

बाईपास स्थित एमआईईटी कॉलेज में अरुणोदय सोसायटी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी विभूतियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रोवीसी प्रोफेसर वाई विमला, चेन्नई से डॉ. एम रजनी रही। उन्होंने शिक्षा जगत की हस्तियों का सम्मानित किया। इनमें राज्य पुरस्कार से सम्मानित रजपुरा प्राइमरी पाठशाला की प्रधानाध्यापिका पुष्पा यादव भी शामिल रही।



कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर किया। मंच संचालन आरजे तन्वी तथा मोनिका शर्मा ने किया। मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी सभी हस्तियां शिक्षक, आचार्य व प्रधानाचार्य अपने शहर और देश को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सबसे अधिक बदलाव देश में शिक्षा ही ला सकती है।

अरुणोदय सोसायटी की अध्यक्षा डॉ अनुभूति चौहान  ने कहा कि गुरु का स्थान हमारे माता पिता के समान होता है, जिस तरह हमारे माता पिता अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं उसी प्रकार  गुरु भी अपने शिष्यों व देश के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।  शिक्षक बच्चों को सही मार्ग दिखला कर उनका भविष्य सवांरते हैं। गुरु के कदमों पर चलने वाला व्यक्ति जीवन में कभी असफल नहीं हो सकता। गुरु ही शिष्यों को सही गलत की पहचान करने का हुनर देते हैं।


डॉ सोमेंद्र तोमर तथा प्रोफेसर वाई विमला ने संयुक्त रुप से शिक्षा के क्षेत्र में सेंट मेरिज एकेडमी स्कूल के प्रधानाचार्य ब्रदर एडवर्ड सेबस्टीन, सोफिया गर्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्य सिस्टर गैल, बबिता ढाका, सुधांशु शेखर, एके दुबे, सपना आहूजा, अनीता त्रिपाठी, कंवलजीत  सिंह, मनीषा जैन, शुभ्रा अवस्थी,  गार्गी गर्ल्स स्कूल से वाग्मिता त्यागी, अनुज मनचंदा, एसपी सिंह, बलजीत कौर सेठी, राणा लुबाना, एस सी नलवा, पूनम वर्मा, शोभित तिवारी, विकास जैरथ, सौरभ कंसल, डॉ अनीता गोस्वामी,  डॉ पंकज शर्मा, डॉ अनीता मोराल, डॉ अनुजा अग्रवाल, डॉ शुभम त्यागी , डॉ ममता सिंह, संस्कार भारती महानगर महामंत्री एवं इस्माइल डिग्री कॉलेज कला विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दिशा दिनेश, कोरियोग्राफर मानसी शिवम अग्रवाल, मालती, मनीषा अग्रवाल, गीता शर्मा, डिग्री कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉक्टर सीमा जैन, निवेदिता मलिक , पिंटू मिश्रा, डॉ मनोज शर्मा ,आलोक गुप्ता, अरुण सिंह, एच एम राउत, प्रेम मेहता, अमित नागर एवं विभा नागर, गेस्ट आफ ऑनर के रूप में प्रीतिश ठाकुर, विपुल सिंघल, गौरव शर्मा, आदित्य चौहान, नमन भारद्वाज, अरुण सिंह को पगड़ी, पटका  पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अरुणोदय सोसायटी की अध्यक्षा डॉ अनुभूति चौहान, शीज़ा बत्रा, प्रिंसी वर्मा,  शुभ्रा अवस्थी, राजीव अग्रवाल रहे।

विशिष्ट अतिथि वाई विमला ने कहा कि हम सब शिक्षक  जिस भी स्थान पर है वहां के नागरिकों को ऐसा ज्ञान दे रहे हैं ताकि बच्चे देश का नाम आगे बढ़ा सके। शिक्षक बच्चों की भावनाओं को समझते हुए उनके संस्कार उनकी प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का काम करते हैं। उन्होंने शिक्षकों से निवेदन किया कि स्वयं ऐसे बन कर दिखलाएं ताकि बच्चे आपका अनुसरण कर सकें। अतिथि डॉ. एम रजनी ने कहा कि आज हम जो भी हैं अपने शिक्षकों की बदौलत है हम जो भी बोल रहे हैं जो भी कर रहे हैं वह संस्कार हमारे शिक्षकों के द्वारा दिए गए हैं, वह शिक्षक चाहे वह हमारे स्कूल में हों चाहे वह माता पिता के रूप में हमारे घर पर हो।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم