मेरठ । संवाददाता
गुरुवार को भाई दूज के मौके पर चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में बंद बंदियों से मुलाकात को आई बहनों के लिए विशेष व्यवस्था की गई। सुबह से बहनों ने जेल पहुंच कर भाईयों को मंगल तिलक किया और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया।
जेल अधीक्षक राकेश कुमार के निर्देश पर कर्मचारियों ने गुब्बारों और झालरों से मुलाकात स्थल को सजाया गया। जहां त्योहार का अलग नहीं नजारा देखते ही बन रहा था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सोशल पुलिसिंग के निर्देश का पालन करते.हुए जिला जेल में बंद ऐसी सात महिला बंदियो, जिनके भाई नहीं थे। जेल अधीक्षक राकेश कुमार, जेलर राकेश वर्मा, जेलर मनीष कुमार, डिप्टी जेलर नवीन कुमार, विक्रम सिंह, अरविंद कुमार समेत जेल कर्मचारियों ने भाई का दायित्व निभाया। महिला बंदियों ने जेल अफसरों को तिलक किया और मुंह मीठा कराया।
जेल मुलाकात स्थल पर बहनों की भीड़ न लगे और उन्हें कोई परेशानी न हो, इसके लिए तीन कांउटर बनाकर महिला मुलाकातियों के लिए जेल मुलाकात मुहर लगाने की व्यवस्था की गई थी। भीड़ नहीं लगने दी और जेल में बंदियों से मुलाकात में कोई परेशानी नहीं आने दी। महिला पुलिस कर्मियों ने भी जेल कर्मचारियों को व्यवस्था में सहयोग दिया।
दूसरी ओर, चौधरी चरण सिंह जिला कारागार पर भाई दूज के पावन पर्व पर के मौके पर जेल मे बंद भाईयो से मिलने आई बहनों के लिए विवि छात्र नेता विनीत चपराना अपने साथियों सहित सुबह से ही व्यवस्था बनवाने में लगे रहे। बहनों के लिए पानी की बोतलें तथा फलों के वितरण मे लगे रहे। दोपहर तक छात्र नेता विनीत चपराना ने अपने साथियों के साथ दूर-दराज से आई बहनों के लिए फलों का वितरण किया और मुलाकात कराने में सहयोग किया।