मेरठ। संवाददाता
मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज में राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन नाको भारत सरकार नई दिल्ली के निर्देशानुसार दो दिवसीय प्रशिक्षण 21 और 22 नवंबर को आयोजित किया गया।
इसमे फार्मासिस्ट महेंद्र पाल, स्टाफ नर्स अंकुर, काउंसल कांसगज प्रीति गौर को मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता, मुख्य अधीक्षक डॉ. एनके तिवारी एवं नोडल अधिकारी डॉ. संध्या गौतम ने प्रमाण पत्र प्रदान किया। नोडल अधिकारी डॉ. संध्या गौतम ने बताया कि सभी प्रशिक्षार्थी एआरटी केंद्र कासगंज से आए थे। जिनकी हैंड ऑन ट्रेनिंग डॉ. अणिमा पांडे, एसएमओ डॉ. रवि शर्मा, एमओ एवं एआरटी स्टाफ द्वारा दी गई।