मेरठ । संवाददाता
क्रांतिनायक शहीद कोतवाल धन सिंह गुर्जर की जयंती के मौके पर चौधरी चरण सिंह विश्विद्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगी प्रतिमा उपेक्षित रही। यहां पर न तो विवि प्रशासन ने सफाई कराई और न ही प्रतिमा पर फूल-मालाएं अर्पित की। बाद में छात्र नेता विनीत चपराना के नेतृत्व में छात्रों ने इस पर आक्रोश जताया। बाद में खुद ही साफ-सफाई की और गंगाजल से प्रतिमा को नहलाने के बाद फूल-मालाएं अर्पित कर उन्हें याद किया।
छात्र नेता विनीत चपराना तथा छात्र संघ पूर्व महामंत्री अंकित अधाना के नेतृत्व में अमन राणा, सोपिन गुर्जर, आशीष मलिक, चेतन पाल, गौरव पाल, सोनू नारायण, रजत ठाकुर, प्रशांत चौधरी समेत काफी संख्या में छात्र माल्यार्पण कर शहीद धन सिंह कोतवाल को नमन करने पहुंचे, लेकिन जयंती के अवसर पर प्रतिमा स्थल के आस-पास साफ-सफाई न होने से छात्र भड़क गए। हंगामा किया और कहा कि विश्विद्यालय प्रशासन ने प्रतिमा स्थल पर न तो कोई साफ सफाई कराई न ही कोई माल्यार्पण की व्यवस्था की। छात्र नेता विनीत चपराना ने विवि रजिस्ट्रार को फोन कर प्रतिमा स्थल पर सफाई न होने की जानकारी देते हुए नाराजगी जाहिर की। इसके बाद विवि के कर्मचारी सफाई के लिए पहुंचे, तब तक छात्र प्रतिमा स्थल पर साफ-सफाई कर गंगा जल से प्रतिमा नहला चुके थे। छात्रो ने क्रांतिनायक कोतवाल धन सिंह गुर्जर की प्रतिमा पर फूल-मालाओं से माल्यार्पण कर उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान भैसाली डिपो का नामकरण क्रांतिनायक शहीद कोतवाल धन सिंह गुर्जर के नाम पर किए जाने की मांग की।