मेरठ। संवाददाता
रविवार को ओउम सेवा समिति मेरठ के तत्वाधान में रजबन बड़ा बाजार डेरावाल भवन के बराबर में छावनी परिषद पूर्व उपाध्यक्ष शिप्रा रस्तोगी के कार्यालय पर श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव के आयोजन को लेकर में एक आवश्यक बैठक आहूत की गई।
बैठक की अध्यक्षता छावनी परिषद की पूर्व उपाध्यक्ष शिप्रा रस्तोगी ने की। बैठक का संचालन संयुक्त व्यापार संघ उपाध्यक्ष सुधीर रस्तोगी ने किया। बैठक में आए हुए सभी गणमान्य सदस्यों ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह व रक्तदान शिविर का आयोजन श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव के दौरान आयोजन स्थल पर कराने को लेकर चर्चा की।
शिप्रा रस्तोगी और सुधीर रस्तोगी ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव श्री धाम मथुरा के परम पूज्य गुरुदेव कथावाचक हिमेश शास्त्री के सानिध्य में संपन्न होगी। कथा फरवरी महीने में आयोजित की जाएगी। बैठक में सभी सदस्यों ने अपने विचारों को रखा। अंकित गुप्ता ने कहा श्रीमद् भागवत से पूर्व कलश यात्रा का नगर भ्रमण भी संस्था द्वारा आयोजित किया जाए। बैठक में अंकित गुप्ता (मन्नू), गौरव मलिक, पूनम सिंघल, अमित सिंघल, राम मदान, रविन्द्र अग्रवाल, रेणु जोगी, डॉली गुप्ता, मोनिका जैन, राजेश यादव सेठी, श्याम यादव रहे।