मेरठ : मेरठ जाट महासभा के वार्षिक अधिवेशन में सम्मानित हुए मेधावी-खिलाड़ी

 


मेरठ। संवाददाता

जाट महासभा जिला मेरठ का वार्षिक अधिवेशन एवं सम्मान समारोह का रविवार को गढ़ रोड स्थित जाट भवन जनकपुरी में आयोजित किया गया। हाईस्कूल में 99.80 प्रतिशत प्राप्त किए छात्र आयुष फौजदार के साथ ही अन्य मेधावियों, खिलाड़ियों तथा समाज में विभिन्न सराहनीय कार्य करने वाली हस्तियों को भी सम्मानित किया। वक्ताओं ने केंद्र में जाट आरक्षण की मांग उठाई और एकजुट होने की अपील की।



दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ अधिवेशन प्रारंभ हुआ। समारोह की अध्यक्षता हरपाल सिंह गेझा ने और संचालन महासचिव डॉ. इंद्रपाल सिंह मलिक ने किया। जाट महासभा अध्यक्ष रविंद्र मलिक तथा महासचिव डॉ. इंद्रपाल सिंह मलिक की देखरेख में आयोजित हुए जाट महासभा जिला मेरठ के वार्षिक अधिवेशन तथा सम्मान समारोह-2022 में मुख्य अतिथि आईएएस एसके वर्मा, हरपाल सिंह गेझा, रविंद्र मलिक, सत्यवीर सिवाच, चौधरी अमन सिंह ने परिसर मे ही स्थापित चौधरी चरण सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व आयुक्त एसके वर्मा ने जाट महासभा के विस्तार में युवाओं के योगदान पर जोर दिया। उन्होंने महाराजा सूरजमल की शहादत दिवस पर उनको याद किया। विशिष्ठ अतिथि एचपी सिंह परिहार ने खेत खलिहान के अलावा शिक्षा एवं खेलकूद को भी तरक्की का रास्ता बताया। उन्होंने महासभा द्वारा बनाए गए फंड में प्रति वर्ष एक लाख का अंशदान देने घोषणा की। हरपाल सिंह गेझा ने केंद्र में जाटों के आरक्षण को लेकर जाट समाज को एकजुट होने का आह्वान किया



अरूण पूनिया ने बताया कि मंचासीन अतिथियों द्वारा जाट महासभा जिला मेरठ के द्वारा प्रकाशित जाट वैभव पत्रिका का भी विमोचन किया गया। जाट महासभा अध्यक्ष रविंद्र मलिक ने जाट सभा के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों का उल्लेख किया। समाजसेवी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता चौधरी ब्रहम पाल सिंह को जाट रतन सम्मान से सम्मानित किया गया। बताया कि संगठन प्रमुख संरक्षक डीएस वर्मा ने स्वास्थ्य कारणों से अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। उनके स्थान पर महासभा ने सर्वसम्मति से बृजपाल सिंह पैसल को आगामी तीन साल के लिए प्रमुख संरक्षक पद पर मनोनीत कर दिया। वार्षिक अधिवेशन एवं सम्मान समारोह में  शिक्षा व खेलकूद के क्षेत्र में उत्कर्ष प्रदर्शन करने वाले करने वाले छात्र-छात्राओं और खिलाड़ियों, विशिष्ट सेवाओं में चयनित अभ्यर्थियों को भी सम्मानित किया गया।




 कार्यक्रम में शैलेंद्र चौधरी, हरवीर सिंह सुमन, महावीर सिंह मलिक, कर्नल एसएस दुहन, अरूण पूनिया, कल्याण सिंह, डॉ. जेवी चिकारा, राजपाल सिंह रजपुरा, धर्मवीर सिंह मलिक, जितेन्द्र धामा, ओमबीर सिंह राठी , सुशील ढाका भी रहे।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم