मेरठ : क्रिसमस सेलिब्रेशन में कार्यक्रमों के जरिए बच्चों ने मन मोहा

 

मेरठ । संवाददाता




दा लिटिल एपेक्स स्कूल बेगमबाग में शुक्रवार को क्रिसमस सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक एंव रंगारंग कार्यक्रमों के जरिए सभी का मनमोह लिया। 



कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्कूल चेयरमैन डॉक्टर बृजभूषण रहे। अध्यक्षता स्कूल प्रधानाचार्य संगीता नोटियाल ने की। उन्होंने सभी टीचरों, बच्चों का उत्साहवर्धन किया तथा क्रिसमस की शुभकामनाएं दी। स्कूल के बच्चों ने आई लव जीसस, जिंगल बेल्स एवं हैप्पी क्रिसमस ट्री गीतों पर सुंदर गायन करके सभी का मनमोह लिया। लघु नाटिका की भी प्रस्तुति की। बच्चों को सेंटा ने कैंडी और गिफ्ट बांटे। जिसे पाकर सभी बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। स्कूल प्रधानाचार्य संगीता नोटियाल ने कहा कि क्रिसमस आशा, उम्मीद और नए साल में आने वाली खुशियों का त्योहार है। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को माता मरियम और प्रभु यीशु के विषय में जानकारी देनने के साथ ही उनके संदेशों अच्छाई के रास्ते पर चलना और दूसरों की मदद करना बच्चों तक पहुंचाना रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में डायरेक्टर संजय गोयल, अध्यापिका रश्मि, रिचा, पारुल, अंजली, मानवी, सुरभि, मुस्कान, शिवांगी, सांची, एकता, तनु, करिश्मा का विशेष सहयोग रहा।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم