मेरठः जीडी गोएंका पब्लिक स्कूल में क्रिसमस व नववर्ष की धूम

 

                          

मेरठ। संवाददाता



जीडी गोएंका  पब्लिक स्कूल, मेरठ में  क्रिसमस कार्निवल  का आयोजन किया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आरंभ माँ सरस्वती के समक्ष विद्यालय के चेयरमैन डॉक्टर बृजभूषण, संजय गोयल, संदीप गोयल, सचिन गोयल, शिवम गोयल एवं प्रधानाचार्या नीलू जावला के  द्वारा दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण करके किया गया।



विद्यालय के प्रबंधक का स्वागत प्रधानाचार्या द्वारा बुके  भेंट करके किया गयाः छात्र-छात्राओं तथा शिक्षक- शिक्षिकाओं ने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर अपने प्रतिभा से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। लेस केचप, लोका -टोका, भांगड़ा, उपशास्त्रीय नृत्य आदि के माध्यम से नन्हे -मुन्ने कलाकारों की प्रस्तुति से विद्यालय प्रांगण तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज उठा।



सैंटा क्लॉस द्वारा उपहार तथा लकी ड्रॉ के माध्यम से उपहार पाकर सभी  दर्शकों के चेहरे खिल उठे। चैयरमैन डॉक्टर बृजभूषण ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय की आधारशिला का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में नित नए आयाम स्थापित करना है।

विद्यालय की प्रधानाचार्या ने समारोह में आए सभी अतिथियों  का आभार व्यक्त करते हुए  क्रिसमस की शुभकामनाएँ  दी तथा अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा हमारा लक्ष्य  छात्रों के  सर्वांगीण विकास के साथ उनकी निर्णय क्षमता व व्यावहारिक ज्ञान में वृद्धि करना है। कार्यक्रम के  अंत में सभी को उपहार दिए गए तथा विद्यालय पत्रिका का विमोचन किया गया। अतिथियों ने विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों  का भी आनंद लिया । कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं भनुप्रिया मल्हान, मनीषा चौधरी ,दीपा भारद्वाज, अपूर्वा पांडेय, शशि प्रभा सिंह, सारिका गोयल, शीलू सोनी , जागृति शर्मा  , नैनी भसीन, विदुषी राजवंशी, अनुराधा चौधरी, चेतना लुभाना , संस्कृति कम्बोज,  शिवानी, मोहित गर्ग एवं सूरज शर्मा तथा  छात्र-छात्रा सात्विक , हार्दिक, ईशान, मुक्ता, ख्याति ,विहान, काशवी ,रौनक, वासु ,स्पर्श ,शौर्य गर्ग, शौर्य शर्मा ,नमन , अंशिका , लक्षिता , अरहान , मुरली , शगुन तथा सहायक कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा । अतिथियों ने कार्यक्रम की भूरि -भूरि  प्रशंसा की।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم