मेरठ : छात्र-छात्राओं ने स्वतंत्रता सेनानियों, क्रांतिकारियों के चित्र बनाकर मनमोहा

 


मेरठ। संवाददाता

शुक्रवार को इंस्टीट्यूट ऑफ फाइन आर्ट्स मोदीनगर-गाजियाबाद एवं राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में आजादी के दीवाने विषय पर चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन संग्रहालय परिसर में किया गया। इसमें पहले इंस्टीट्यूट ऑफ फाइन आर्ट्स मोदीनगर के छात्र-छात्राओं ने क्रांतिकारियों, स्वतंत्रता सेनानियों के चित्र पोस्टरों में बनाएं और आजादी में उनके योगदान को प्रदर्शित किया। इसके बाद चित्र प्रदर्शनी में उन्हें लगाया गया।



सबसे पहले मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने अमर जवान ज्योति एवं शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद आजादी के दीवाने विषय पर आयोजित चित्र प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। इसका उद्घाटन फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. रुचि विद्यार्थी तथा संचालन पूर्व पर्यटन अधिकारी शीलवर्धन ने किया। मुख्य अतिथि एडीएम सिटी डॉ. दिवाकर सिंह, विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रशासनिक अधिकारी डॉ. प्रभात राय, चित्रकार पदमश्री शीशराम, संग्रहालय अध्यक्ष पीके मौर्य, संस्कार भारती महानगर महामंत्री डॉ. दिशा दिनेश, पूर्व पर्यटन अधिकारी शीलवर्धन, इंस्टीट्यूट के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. संघर्ष शर्मा, डॉ. रूचि विद्यार्थी, सरदार सरबजीत सिंह कपूर, अक्षय, प्रशांत, इंदु, संग्रहालय सहायक हरिओम शुक्ला रहे।



छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गई वीर शहीदों की चित्र प्रदर्शनी में लगी पेंटिंगों को अतिथियों, आंगुतकों ने बारीकी से दिखा और उसके बारे में जानकारी करने के साथ पेंटिंग्स की प्रशंसा की। कार्यक्रम में इंस्टीट्यूट ऑफ फाइन आर्ट्स मोदीनगर के शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं द्वारा निर्मित कला कलाकृतियां देकर अतिथियों एवं आंगतुकों को सम्मानित किया। प्रदर्शनी का समापन दस फरवरी को होगा। प्रदर्शनी आयोजन में इस्लाईल डिग्री कालेज कला विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दिशा दिनेश एवं इंस्टीट्यूट ऑफ फाइन आर्ट्स मोदीनगर के मैनेजर डॉ. संघर्ष शर्मा की अहम भूमिका रही। प्रदर्शनी को सफल बनाने में इंस्टीट्यूट आफ फाइन आर्ट्स के शिक्षक ओमपाल सिंह, भोतेन्द्र कुमार, लक्ष्य कुमार का विशेष सहयोग रहा।








Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم