बागपत : बिना हेलमेट बाइक पर सवार हाेकर गिल्ली डंडा खेलने जा रहे थे चार दाेस्त , बाइक-ईकाे कार की भिड़ंत में दाे दाेस्ताें की माैत, 2 की हालत गंभीर

मेरठ-बागपत नेशनल हाईवे पर चाैहल्दा गांव काे जाने वाली नहर पुलिया के पास हुआ दर्दनाक हादसा, बाइक भी पूरी तरह से हुई क्षतिग्रस्त

 सीओ बागपत और काेतवाली प्रभारी भी माैके पर पहुँचे

बागपत। संवाददाता

मेरठ-बागपत नेशनल हाईवे पर स्थित चाैहल्दा गांव काे जाने वाली नहर के पास बुधवार काे डाैला गांव में गिल्ली डंडा खेलने जा रहे चार दाेस्ताें की बाइक सामने से आ रही ईकाे कार से टकरा गई। जिसमे दाे दाेस्ताें की माैके पर ही माैत हाे गई, जबकि दाे घायल हाे गए। घायलाें काे उपचार के लिए अग्रवाल मंडी टटीरी के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। दाेनाें घायलाें की हालत गंभीर बनी हुई है। मामले की सूचना पाते ही सीओ बागपत देवेंद्र शर्मा और काेतवाली प्रभारी संजय कुमार भी माैके पर पहुंचे और हादसे के बारे में जानकारी हासिल की। 

क्षतिग्रस्त बाइक


पुलिस के अनुसार, बागपत के कोर्ट रोड का रहने वाला जिशान (20) , इरशाद , साबिर व शोएब निवासी टेलीफोन एक्सचेंज बुधवार काे दाेपहर के समय एक बाइक पर सवार हाेकर बागपत से डाैला गांव में गिल्ली डंडा खेलने के लिए जा रहे थे। बताया कि जैसे ही मेरठ-बागपत नेशनल हाईवे पर स्थित चाैहल्दा गांव काे जाने वाली नहर के पास पहुँचे ताे माेड़ के पास मेरठ की ओर से आ रही ईकाे कार से बाइक की जाेरदार भिड़ंत हाे गई, जिसमें बाइक सवार इरशाद व जिशान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साबिर व शोएब गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद लाेगाें की भीड़ जमा हाे गई। घायलाें काे किसी तरह राहगीराें की मदद से कस्बे के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद मेरठ-बागपत मार्ग पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बनी रही। इस दाैरान वाहन चालकाें काे भी परेशानी का सामना करना पड़ा।



चाराें दाेस्ताें में था गहरा याराना, परिजनाें का राे-राेकर बुरा हाल

हादसे में दाे की माैत के बाद उनके परिजनाें का राे-राेकर बुरा हाल था। माेहल्ले अाैर अासपास के लाेग पीड़ित परिवाराें काे सांत्वना देने में लगे हुए थे। मृतक के परिजनाें ने बताया िक चाराें युवकाें में गहरा याराना था। अक्सर चाराें एक साथ ही खेलने अाैर रिश्तेदारी अादि में भी जाते रहते थे। अासपास के लाेग चाराें दाेस्ताें की दाेस्ती की भी मिसाल देते थे।



यदि हेलमेट लगाया हाेता ताे बच सकती थी जान...

ट्रैफिक िनयमाें का उल्लंघन कर कर बाइक चला रहे थे, हेलमेट भी नहीं लगाया हुअा था

पुलिस का कहना है िक अभी तक की जांच में सामने अाया है िक चाराें दाेस्त एक ही बाइक पर सवार हाेकर डाैला गांव के लिए जा रहे थे। िकसी ने भी हेलमेट नहीं लगाया हुअा था। बाइक के पास से गिल्ली खेलने वाले तीन डंडे भी बरामद िकए गए हैं। माना जा रहा है िक यदि बाइक सवार हेलमेट लगाए हुए हाेते ताे उनकी जान भी बच सकती थी। 



गिल्ली डंडा खेलने के लिए डाेला गांव में जा रहे थे चाराें दाेस्त

डाैला गांव के रहने वाले वसीम ने बताया िक सुबह ही पुराना कसबे के माेनू की काॅल उनके पास अाई थी। चाराें दाेस्त बाइक पर सवार हाेकर बागपत से डाैला गांव में गिल्ली डंडा का मैच खेलने के लिए जा रहे थे। चाैहल्दा गांव काे जाने वाली नहर के पास पहंुचते ही हादसे का शिकार हाे गए। इससे पूर्व में भी चाराें दाेस्त अक्सर डाैला गांव में गिल्ली डंडा खेलने के लिए जाते रहते थे।


काल का गाल बनी चाैहल्ला नहर पुलिया माेड, पूर्व में भी हादसे

बुधवार काे मेरठ-बागपत राेड पर स्थित चाैहल्दा गांव काे जाने वाली नहर पुलिया के पास हादसे में दाे दाेस्ताें की माैत अाैर दाे के घायल हाेने का मामला काेई पहला नहीं है। पुलिया का माेड अाए िदन सड़क हादसाें काे दावत दे रहा है। इससे पूर्व में भी यहां पर सड़क हादसाें में लाेग काल के गाल में समा चुके हैं। दाे साल पूर्व ही दाे बाइक सवाराें की अामने-सामने की भिड़ंत हाे गई थी, िजसमे दाे की माैत हाे गई थी। इसके अलावा  एक साल पूर्व ही ट्रक अाैर बाइक की भिड़ंत में एक व्यक्ति की माैत हाे गई थी। इसके अलावा भी यहां पर अक्सर लाेग हादसाें का शिकार हाेते रहते हैं। पुलिया पर हादसे का सबसे प्रमुख कारण माेड़ का हाेना है। जिन लाेगाें काे जानकारी हाेती है, वह ताे माेड़ के पास से वाहन काे धीमी गति से िनकालता है मगर जिन्हें जानकारी नहीं हाेती, वह तीव्र गति से वाहन काे यहां से िनकालने का प्रयास करता है तथा हादसे का शिकार हाेकर काल के गाल में समा जाता है।



Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم