मेरठ : देशभर के जाट 19 मार्च को पंचकुला में जुटेंगे

 


मेरठ। संवाददाता

अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के संयोजक रामावतार पलसानियां, अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के संयोजक‌ पीएस कलवानियां मेरठ पहुंचे। उन्होंने राष्ट्रीय जाट अधिवेशन की तैयारियों को लेकर मेरठ की जाट संवाद बैठक को संबोधित किया। इस दौरान जाट समाज के युवा व प्रबुद्ध लोगों से सामाजिक चेतना व समाज के उत्थान की चर्चाएं की।



अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के संयोजक रामावतार पलसानियां ने बताया कि 19 मार्च 2023 को अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय जाट अधिवेशन का ऐतिहासिक आयोजन इंद्रधनुष ऑडिटोरियम, पंचकुला (चंडीगढ़) में किया जाएगा जिसमें देश भर के जाट समाज के लोग इस भव्य समारोह में शिरकत करेंगे। पश्चिम उत्तर प्रदेश के सभी समाज बंधुओं को समारोह में जोर शोर से भाग लेने का निमंत्रण दिया व तैयारियों की रूप रेखा बनाईं व सामाजिक एकता, रोजगार सर्जन, कला, शिक्षा व साहित्य की तरफ ध्यान देने की बात कही साथ ही जाट समाज के गौरवशाली अतीत को याद करने व इतिहास को पढ़ने कि जरूरत बताई और जाट समाज राजनीतिक रूप से बहुत कमजोर हो गया है एक दौर हुआ करता था कि जाट समाज से चार से पांच केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री, चार-पांच राज्य मंत्री, दो प्रदेशों के मुख्यमंत्री, चार-पांच प्रदेशों के गवर्नर हमेशा रहे, लेकिन पिछले दस से पंद्रह सालों में समाज में एकता की कमी से आज हालात इस कदर हो चुके हैं कि जाट समाज को नजरअंदाज कर प्रदेश और देश की सरकारें चलाई जा रही है इन‌ राजनीतिक चालों को समाज के युवा, बुजुर्गों और प्रबुद्ध लोगों को समझना पड़ेगा और समय रहते हुए इन षड्यंत्र का जवाब देना होगा और यह जवाब जाट एकता से ही दिया जा सकता है।



अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के संयोजक पीएस कलवानियां ने बताया कि जाट समाज कष्टों व परेशानियों से जूझ रहा है एक वक्त हुआ करता था जब समाज प्रदेशों व केंद्र में पावर में हुआ करता था आज हालात इस कदर हो चुके हैं कि देश की कैबिनेट में एक भी जाट समाज का प्रतिनिधि नहीं है इसलिए जाट समाज के युवाओं और बुजुर्गों को सोचने और समझने की जरूरत है समय रहते हैं इन स्थितियों को नहीं समझे तो आने वाले समय मैं हालात बद से बदतर हो सकते हैं। समाज को फिर से एकजुट होकर प्रदेश व देश की सरकार को अपनी एकता की ताकत दिखानी होगी इसी ताकत को दिखाने के लिए पंचकुला (चंडीगढ़) में अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद द्वारा राष्ट्रीय जाट अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है इस भव्य आयोजन में उत्तर प्रदेश की जाट सरदारी की मुख्य भूमिका होनी चाहिए जिससे देश दुनिया में बड़ा मैसेज जाएगा और सरकारों को सोचने के लिए मजबूर करने की जरूरत है। युवा साथियों को गांव-देहात में समाज की एकता के लिए रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन करना चाहिए जिससे 36 बिरादरी के साथ मिलकर जाट समाज फिर से प्रदेश और देश में नेतृत्व का लोहा मनवा सके।



जाट संवाद में वरिष्ठ समाजसेवी बाबू अमन सिंह ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद द्वारा आयोजित राष्ट्रीय जाट अधिवेशन के भव्य आयोजन में देश भर से आ रही जाट सरदारी का भव्य स्वागत उत्तर प्रदेश की संस्कृति से किया जाएगा। जाट संवाद बैठक में रवींद्र मलिक जिला अध्यक्ष जाट महासभा मेरठ ने समाज की वर्तमान स्थितियों पर चिंता व्यक्त की और समाज के युवाओं को आव्हान किया कि जाट संसद के आयोजन के लिए पूरे मेरठ जिले मैं संपर्क अभियान करके ज्यादा से ज्यादा संख्या में उत्तर प्रदेश की जाट सरदारी को पंचकुला चंडीगढ़ में प्रस्तावित राष्ट्रीय जाट अधिवेशन मैं उत्तर प्रदेश की भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।



इस दौरान प्रमुख राहुल देव, अरूण चौधरी सदस्य जिला पंचायत, सम्राट मलिक सदस्य जिला पंचायत, आरएन धामा पूर्व आयुक्त,  डीके बालियान रिट्रायर्ड सीओ, अवनीश काजला अध्यक्ष जिला कांग्रेस, विमल तोमर महामंत्री जिला बार एसोसिएशन, विनोद चौधरी महामंत्री मेरठ बार एसोसिएशन, सतीश नेहरा अध्यक्ष मोदीनगर जाट सभा, देवेंद्र धामा अध्यक्ष जाट सभा बागपत, एसपी देशवाल, रोहित जाखड़ रहे।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم