मेरठ : छात्राओं ने निकाली पैड यात्रा, नुक्कड़ नाटक-कार्यक्रम प्रस्तुत किए

 



मेरठ। संवाददाता

गुरुवार को स्कूली छात्राओं को माहवारी पर जागरूक करने के उद्देश्य से एक पहल नया सवेरा के अंतर्गत चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में सच्ची सहेली ने एसबीआई फाउंडेशन के साथ मिलकर पीरियड फेस्ट का आयोजन किया। इसमें शहर के विभिन्न स्कूलों की करीब एक हजार से अधिक छात्राओं ने हिस्सा लिया। तेजगढ़ी चौराहे से पैड यात्रा एवं जागरूकता रैली को झंड़ी दिखाकर आईएएस जागृति अवस्थी ने रवाना किया। रैली का समापन चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के सुभाष चंद्र ऑडिटोरियम पर हुआ।




जिलाधिकारी दीपक मीणा तथा चौधरी चरण विश्वविद्यालय की कुलपति संगीता शुक्ला के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। एसडीएम जागृति अवस्थी ने पैड यात्रा का शुभारंभ किया। इस दौरान स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया फाउंडेशन के एमडी संजय प्रकाश, सीजेडीएवी स्कूल प्रधानाचार्या अल्पना शर्मा, नोबेल पब्लिक स्कूल से प्रधानाचार्य डॉ. मनोज त्यागी, शिक्षिका अंजली त्यागी, सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या रश्मि मिश्रा, मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल निदेशक राहुल केसरवानी, सिटी वोकेशनल स्कूल निदेशक प्रेम मेहता, बीडीएस इंटरनेशनल स्कूल प्रधानाचार्य गोपाल दीक्षित, इला श्रीवास्तव, रचना, मालविका, सिंपल, ज़ीनत, इन्दु, राखी, शहनाज़ व रिकिता तथा मेरठ से सीमा, निशा, पल्लवी, रीना शामिल रही।




मुख्य अतिथि एसडीएम जागृति अवस्थी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पीरियड्स एक सामान्य शारीरिक प्रक्रिया है। जिस पर हमे खुल कर बात करनी चाहिए। यह एक स्वस्थ शरीर की पहचान है। कार्यक्रम में दा एवेन्यू पब्लिक स्कूल, नोबेल पब्लिक स्कूल, भगीरथी आर्य कन्या इंटर कालेज लालकुर्ती, सीजेडीएवी स्कूल, कनोहर लाल साकेत कन्या कालेज, इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सत्यकाम इंटरनेशलन, राधा गोविंद पब्लिक स्कूल, एमआईईटी, बीडीएस इंटरनेशनल स्कूल समेत कई स्कूल-कालेजों की छात्राएं शामिल हुई। पैड यात्रा में छात्राओं ने हम बोलेंगे मुंह खोलेंगे तभी ज़माना बदलेगा के स्लोगन के साथ भागीदारी की।



पैड यात्रा के बाद सीसीएसयू परिसर में कई स्टॉल थे, जिनका लक्ष्य समाज में पीरियड्स को लेकर एक नई सोच जागृत करना था। जिनमें खेलों के माध्यम से माहवारी से संबंधित जानकारियां दी। यहां पर अनूठा सा एक इच्छा वृक्ष लगाया गया, जिसमें बच्चों ने अपनी इच्छाएं लिख कर लटकाई। सेल्फी पॉइंट्स पर बच्चों ने खूब सेल्फी खिंचवाई। ऑडिटोरियम में रंगारंग कार्यक्रमों में अस्मिता थिएटर ग्रुप नई दिल्ली के द्वारा पीरियड से जुड़ी समस्याओं और समाज की सोच को नुक्कड़ नाटक के द्वारा बहुत ही सुंदर तरीके से दर्शाया गया। अमृता नाट्य एकेडमी ने नृत्य प्रस्तुत किया। रंगारंग कार्यक्रमों में न केवल बच्चे बल्कि विभिन्न विद्यालयों की प्रधानाचार्या शिक्षिकाओं, सच्ची सहेली की सदस्यों ने रैंप वॉक के माध्यम से समाज में मासिक धर्म से जुड़े कई भ्रांतियों को तोड़ा।



Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم