मेरठ। संवाददाता
नियंत्रक संचार लेखा दूरसंचार विभाग की ओर से संचार से सशक्तिकरण विषय पर कनोहर लाल कालेज तथा मोहिउद्दीनपुर गांव में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। दूसरी ओर, कार्यशाला में दूरसंचार विभाग के पेंशनरों को विभिन्न जानकारी दी गई।
कनोहर लाल डिग्री कालेज में संयुक्त नियंत्रक अंजुलता ने किस प्रकार से युवा संचार क्रांति का उपयोग करक स्वरोजगार की तरफ मुड़ कर कार्य कर सकते है, इसकी विस्तार से जानकारी दी। मोहिउद्दीनपुर गांव में लेखाधिकारी गौरी शंकर तथा सहायक लेखाधिकारी अंकिता गर्ग ने गांवों में संचार से ग्रामीणों एवं युवाओं का सशक्तिकरण में किस तरह से लाभ हो रहा इस पर चर्चा की।
दूसरी ओर, पेंशनरों को जीवन प्रमाण पत्र व सीपीएमएस संबंधी जानकारी कार्यशाला में दी। इसमें पेंशनरों को सीएफसी सेंटरों व मोबाइल पर जीवन प्रमाण पत्र बनाने और ऑनलाइन ही समिट करने का प्रशिक्षण दिया। नियंत्रक संचार लेखा उत्तर प्रदेश पश्चिम परिमंडल मेरठ निर्दोष कुमार यादव की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। लेखाधिकार नरेंद्र कुमार तथा सहायक लेखाधिकारी सुशील कुमार मौर्य ने विभिन्न जानकारियां दी।कार्यशाला में संचार से सशक्तिकरण को लेकर भी चर्चा की।