मेरठ : समर कैंप की मस्ती में बच्चों ने गुलजार किया मेरठ पब्लिक स्कूल

 


मेरठ। संवाददाता

अब फिर से गर्मियां हैं और बच्चों के लिए कुछ मूल्य, जीवन कौशल और कुछ अन्य कौशल बनाने के लिए कुछ सुबह के घंटे बिताने का समय है। इसी के अंतर्गत मेरठ पब्लिक स्कूल पल्लवपुरम में 17 मई से 14 दिवसीय समर कैंप की शुरुआत हुई। जिसमें सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।



मेरठ पब्लिक स्कूल पल्लवपुरम प्रधानाचार्या मुक्ति मिनोचा ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि खेल हमारे बच्चों को शारीरिक रूप से फिट और लचीला बनाता हैए खेल हमें जीतने के लिए कड़ी मेहनत भी करवाता है और यह हमें हार को शालीनता से स्वीकार करना भी सिखाता है। ये महत्वपूर्ण जीवन कौशल हैं। इस प्रकार हमारे पास शक्ति और लचीलापन के लिए तायक्वोंडो और लचीलेपन और शांति के लिए योग है जहां हमारे बच्चों ने वास्तव में आनंद लिया और बहुत उत्साह से लगे हुए हैं।




उन्होंने कहा कि खेल और योग के अलावा हमने फन के बारे में सोचाए इसलिए संगीत और जुंबा ने बहुत अधिक मज़ा दियाए लेकिन उन्हें संगीत वाद्ययंत्रों से भी जोड़ा और एक वाद्य यंत्र बजाने में हाथ व आँख के समन्वय की जानकारी दी। स्कूल में हम सीखने की खोज के प्रति सचेत हैं और इस प्रकार विज्ञान के प्रयोगए कामकाजी मॉडल और कंप्यूटर कक्षाओं ने छात्रों को सोचने और कल्पना करने में बहुत सहायता की। और फिर हमारे पास ललित कलाएँ थीं ए जहाँ छात्रों को पॉटरी व्हील पर अपने हाथों को आज़माते हुए देखा जा सकता हैए मिट्टी के साथ काम करना मन को शांत करता है। प्रधानाचार्या मुक्ति मिनोचा जी ने बताया कि आने वाले दिनों में अनेक आकर्षक एक्टिविटी का आयोजन विद्यालय में होगा। जिसमें स्काउट एंड गाइड कैंप, ट्रेजर हंट, स्पेशलिस्ट डॉक्टर, विजिट मुख्य आकर्षण रहेंगे।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم