मेरठ। संवाददाता
मेरठ पब्लिक स्कूल पल्लवपुरम में दो दिवसीय स्काउट एवं गाइड शिविर का समारोह पूर्वक समापन हुआ। इस मौके पर बच्चों को सम्मानित भी किया गया।
विद्यार्थियों ने सुंदर तंबू का निर्माण किया। गंगा स्नान पर गंगा किनारे डेरे जैसे नजारा दिखा। विभिन्न राज्यों की पोशाक पहनकर रोमांच का अनुभव किया। कक्षा दो से पांचवीं तक के छात्रों ने टोलियो में अपने अपने टैंट लगाए। प्रशिक्षण हिंदुस्तान स्काउट गाइड के अभिषेक माथुर ने दिया। एसओसी अंकित चौधरी ने टैंट लगाना, मार्च पास्ट, कदमताल, ध्वजारोहण करना सिखाया। प्रधानाचार्या मुक्ति मिनोचा ने कहा कि स्काउट्स समाज का आईना होता है। स्काउट एवं गाइड का उद्देश्य छात्रों की शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, सामाजिक तथा आध्यात्मिक क्षमताओं का विकास करना व हमेशा तैयार रहकर देश की सेवा करना होता है। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।