मेरठ। संवाददाता
राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ उत्तर प्रदेश, संस्कार भारती मेरठ महानगर एवं इस्माईल नेशनल महिला पीजी कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में ग्रीष्मकालीन कार्यशाला-2023 का आयोजन इस्माईल कॉलेज के चित्रकला विभाग में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण करके किया गया। इसके उपरांत संस्कार भारती का ध्येय गीत साध्यते संस्कार भारती किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रांतीय विभाग अध्यक्ष शील वर्धन एवं महाविद्यालय की हिंदी की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर दीपा त्यागी रही। विशिष्ट अतिथि संजीवेश्वर त्यागी रहे। कार्यक्रम संयोजिका एवं राज्य ललित कला अकादमी द्वारा नियुक्त क्षेत्रीय प्रशिक्षक डॉ. दिशा दिनेश ने कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला 13 जून तक चलेगी। प्रांतीय विभाग प्रमुख शीलवर्धन ने संस्कार भारती के उद्देश्यों के विषय में विस्तार से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। इस दौरान प्रोफेसर दीपा त्यागी, प्रोफेसर ममता, डॉ. विनेता, डॉ. एकता चौधरी, डॉ, बबीता, डॉ. निकहत, विनीता गुप्ता, ममता त्यागी, अनिल शर्मा, अमित गुप्ता रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में जितेंद्र शर्मा एवं विभाग की छात्राओं प्रीति, समरीन, लक्ष्मी, निदा, विप्रा, नंदिनी, कृतिका, अंजलि का विशेष योगदान रहा।