मेरठः पश्चिमी कचहरी मार्ग पर राहगीरों को शरबत बांटा

 


मेरठ। संवाददाता

सोमवार को पश्चिमी कचहरी मार्ग  पर बॉबे पेन्ट्स शोरूम के बाहर राहगीरों के लिए शरबत का भंडारा किया। इस दौरान व्यापारी नेता ने परिवार के सदस्यों के साथ राहगीरों को शरबत वितरित किया गया।



शरबत वितरण भंडारे का आयोजन उत्तर प्रदेश पेटस व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने किया। उन्होंने वेस्टर्न कचहरी रोड पर ब़ॉबे पेन्ट्स शोरूम पश्चिमी कचहरी मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को दिनभर शरबत का वितरण किया गया। इस दौरान राजीव कुमार गुप्ता के भाई की पुण्यतिथि पर हवन यज्ञ भी किया गया। दूसरी ओर, लायन ऑफ मेरठ लायन संजीव गुप्ता की द्वितीय पुण्य तिथि उन्हें याद किया और उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم