मेरठ। संवाददाता
राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ उत्तर प्रदेश, संस्कार भारती मेरठ महानगर मेरठ एवं इस्माईल नेशनल महिला पीजी कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित चित्रकला कार्यशाला 2023 मैं सोमवार को पांचवे दिन कार्यशाला में शिल्पकार द्वारा छात्राओं को पेंटिंग बनाना सिखाया।
समर कैंप में विविध प्रकार के क्राफ्ट वर्क में दीवार घड़ी, रंगोली, वॉल हैंगिंग ,लुकिंग मिरर ,पॉट मेकिंग, पेपरवेट ,पेन होल्डर, कोस्टर्स आदि का प्रशिक्षण डॉ दिशा दिनेश असिस्टेंट प्रोफेसर चित्रकला विभाग इस्माईल नेशनल महिला पीजी कॉलेज द्वारा दिया गया।
इस अवसर पर छात्राओं के साथ साथ शिक्षकों ने भी कार्यशाला में उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। समर कैंप में प्रमुख समाजसेवी सुधाकर आशावादी और पूर्व पर्यटन अधिकारी शीलवर्धन भी रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विनीता गुप्ता, ममता, जितेंद्र शर्मा एवं विभाग की छात्राओं में समरीन, प्रीति, विशाखा, निदा, प्राची बुशरा, आयशा, माहिरा, नवरा एवं मंतशा का विशेष सहयोग रहा।