मेरठ : रैपिड के दोनों तरफ मिश्रित भू उपयोग को लेकर स्पष्ट हो स्थिति : विजेंद्र अग्रवाल

 


मेरठ। संवाददाता

चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री यूपी दिल्ली रोड के उद्यमियों ने प्रदेश के नगर विकास मंत्री को पत्र लिखा है। इसमें उद्यमियों ने कहा कि प्रदेश सरकार ने रैपिड रेल के दोनों तरफ मिश्रित भू उपयोग रहने तथा स्टेशन से डेढ़ किलोमीटर तक मिश्रित भू उपयोग की घोषणा की। चैंबर पदाधिकारियों का कहना है कि सरकार के अध्यादेश से विकास प्राधिकरण द्वारा अनभिज्ञता जाहिर की जा रही है। मांग की है कि इस पर स्थिति स्पष्ट की जाए।



चैंबर अध्यक्ष विजेंद्र अग्रवाल तथा महामंत्री विपिन कुमार अग्रवाल ने कहा कि सरकार ने घोषणा की थी कि रैपिड रेल के गुजरने के स्थानों पर दोनों तरफ 500-500 मीटर तक मिश्रित भू-उपयोग रहेगा। स्टेशन से डेढ़ किलोमीटर परिधि में आने वाला क्षेत्र भी मिश्रित भू उपयोग रहेगा। उनका कहना है कि इस बारे में एमडीए जाकर अफसरों से जानकारी लेते हैं तो वह अनभिज्ञता जाहिर करते हैं। बताया कि सरकार से इस बारे में शासनादेश जारी नहीं हुआ।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم