रक्तदान दिवस : सभी से रक्तदान करने की अपील : अभिमन्यु गुप्ता

 


----14 जून रक्तदान अमृत महोत्सव पर रक्तदान अवश्य करें :- अभिमन्यु गुप्ता





बागपत । संवाददाता


 

विश्व रक्तदाता दिवस (14 जून) के अवसर पर भारत सरकार के निर्देशानुसार पूरे जनपद में रक्तदान शिविरों एवं जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा । इसी परिपेक्ष में लायंस क्लब अग्रवाल मंडल 321C1 की  ओर से अग्रवाल धर्मशाला अग्रवाल मंडी टटीरी में भी रक्तदान जागरूकता के लिए गोष्टी का आयोजन किया गया । 

जिसमें सुप्रसिद्ध समाजसेवी जिला रेडक्रॉस समिति के सचिव एवं मंडलीय चेयरमैन लॉयन अभिमन्यु गुप्ता ने सभी से आग्रह किया कि वे प्रत्येक 18 वर्ष से 65 वर्ष की आयु के स्त्री, पुरुष जिनका वजन 45 किलोग्राम से अधिक है तथा हीमोग्लोबिन साढे 12% अथवा अधिक है प्रत्येक 3 माह में रक्तदान करके मानव जीवन की रक्षा में सहयोग कर सकते हैं। 

जिला रेडक्रॉस समिति के कोषाध्यक्ष एवं लायंस क्लब के सचिव लॉयन पंकज गुप्ता ने कहा लायंस क्लब अग्रवाल मंडी प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 जून 2023 को जैन धर्मशाला अमीनगर सराय में स्वैच्छिक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन करेगा । जिसमें जिला संयुक्त अस्पताल बागपत के रक्त बैंक का सहयोग लिया जाएगा। 

इस बार रक्तदान अमृत महोत्सव के रूप में 14 जून को सभी जागरूक नागरिक रक्तदान करेंगे और भविष्य के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराएंगे ।

गोष्टी में उपस्थित सभी लायन सदस्यों एवं वरिष्ठ नागरिकों ने मानव जीवन की रक्षा हेतु रक्तदान करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर लायन प्रमोद जैन, लॉयन सचिन सिंघल, लॉयन प्रदीप नैन, अतुल जिंदल, अंकित जिंदल, मनीष गुप्ता, मनोज मित्तल, राजकुमार गोयल, आशुतोष मित्तल, कौशल त्यागी, संतोष गुप्ता, दृष्टि मोघा, डॉ रामलाल, डॉक्टर रोहित मोघा, डॉ दीपक शर्मा, डॉ दुष्यंत शर्मा, डॉ योगेश चौधरी एवं डॉक्टर संजय तोमर  सहित अनेक गणमान्य  व्यक्तियों ने रक्तदान का संकल्प लिया ।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم