बागपत । संवाददाता
नगर पंचायत अग्रवाल मंडी टटीरी वार्ड नंबर 3 की सभासद बुलबुल पत्नी किरण पाल के समर्थन में अंबेडकरनगर टटीरी में साक्षी हत्याकांड को लेकर दलित समाज ने रोष व्यक्त किया एवं साक्षी की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला।
तथा सरकार से साक्षी हत्याकांड में सभी दोषियों को फांसी की सजा की मांग की। इस अवसर पर प्रवीण कुमार ,गोविंद कुमार,अवधेश कुमार, सुनील गौतम, सुनील, अनिल, बबली देवी, छोटी देवी, वर्षा देवी, नरेंद्र कुमार ,रजनीश कुमार आदि मौजूद रहे ।

