मेरठ : बेगमपुल व्यापार संघ की शीतल जल प्याऊ का मेयर ने किया शुभारंभ

 


मेरठ। संवाददाता

शनिवार को बेगमपुल व्यापार संघ द्वारा स्थापित शीतल जल प्याऊ का उद्घाटन महापौर हरिकान्त अहलूवालिया ने किया। इस दौरान उन्हें व्यापारियों ने समस्याएं बताई तो मेयर ने समाधान कराने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर बेगमपुल व्यापार संघ की ओर अध्यक्ष राजेश सिंघल एवं महामंत्री पुनीत शर्मा ने बाजार में सौन्दर्यकरण व आमजन की सुविधा के लिए एक मांग पत्र मेयर को सौंपा। इस पर मेयर ने व्यापारियों को आश्वासन दिया। इस दौरान बेगमपुल व्यापार संघ के संरक्षक अनिल मित्तल, रतन सहगल, उपाध्यक्ष राजीव सिझेल, कोषाध्यक्ष अतुल बंसल, मंत्री गौरव गुप्ता, अशोक महेश्वरी, राकेश कुमार गोयल, राजीव कपूर, अमन कपूर, अवनीश शर्मा, दीपक, गौरव, जतिन गोयल, प्रदीप, जसप्रीत सिंह, सुधा सेठ, रीमा वधावन, अनुपमा रस्तोगी, अशोक रहे।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم