मेरठ: शाही ईदगाह में लगाया निःशुल्क नेत्र जांच शिविर

 


मेरठ। संवाददाता

शेख अलवी समनीगर चुने वाले वेलफेयर ट्रस्ट और शाही ईदगाह कमेटी ने संयुक्त रूप से ईदगाह परिसर में शनिवार को निःशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया। इसमें सैकड़ों की ताताद में लोगों ने अपनी आंखों को चेकअप कराया। 

शिविर में एक निजी हॉस्पिटल के नेत्र रोग विभाग के डायरेक्टर और डॉक्टरों की टीम ने नेत्र जांच की और उपचार के लिए परामर्श दिया। निःशुल्क शिविर में 278 मरीजों का निशुल्क चेकअप किया गया। 78 मरीजों को निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए रजिस्टर्ड किया गया। ट्रस्ट के सचिव डॉ. अब्दुल माजिद, कारी शफीकुर्रमान कासमी ने बताया कि ऐसे शिविरों का मुख्य उद्देश्य बच्चों अभिभावकों एवं आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना भी है।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم