बागपत : लायन्स नेत्र जांच शिविर में 122 नेत्र रोगियों की जांच , 14 के मोतियाबिंद ऑपरेशन

 



----नेत्र ज्योति प्रदान कराना सर्वोत्तम कार्य : सत्य भूषण जैन 

  




बागपत । संवाददाता 

लायंस क्लब अग्रवाल मंडी मंडल  321 C1 के द्वारा आयोजित एक दिवसीय निशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का उद्घाटन समाजसेवी अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं तारा नेत्रालय उदयपुर दिल्ली के अध्यक्ष सत्यभूषण जैन ने दीप प्रज्वलित कर किया। 

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नेत्र ज्योति प्रदान करना सर्वोत्तम कर्म है लायंस क्लब अग्रवाल मंडी इस कार्य को बखूबी कर रहा है इसके लिए क्लब के सभी सदस्य धन्यवाद एवं बधाई के पात्र हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन सुनील मित्तल ने की। कार्यक्रम का संचालन शिविर के मुख्य संयोजक एवं मंडलीय चेयरमैन विजन लॉयन अभिमन्यु गुप्ता द्वारा किया गया। 



क्लब के सचिव पंकज गुप्ता ने बताया शिविर में डॉ दीपक शर्मा द्वारा 122 नेत्र रोगियों की जांच की गई जिसमें 14 को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए तारा नेत्रालय लोनी भेजा गया । 40 को निशुल्क चश्मे प्रदान किए गए और दवाइयां बांटी गई । लोनी हॉस्पिटल पर पर सभी सुविधाएं क्लब की ओर से निशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी।  इस अवसर पर लॉयन मनोज मित्तल, अंकित जिंदल, विभोर जिंदल, आशुतोष मित्तल, डॉक्टर रामलाल, डॉ योगेश चौधरी, डॉ संजय तोमर सहित अनेक लायंस सदस्यों ने सहयोग किया

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم