बागपत : लायंस क्लब अग्रवाल मंडी ने 50 टीवी रोगी गोद लिए

 



बागपत । संवाददाता

 

उत्तर प्रदेश की महामहिम आनंदीबेन पटेल के निर्देशानुसार बागपत जिला टीबी अधिकारी डॉक्टर यशवीर सिंह और लायंस क्लब अग्रवाल मंडी डिस्ट्रिक्ट 321 सी वन ने कुपोषण मुक्त समाज एवं सामाजिक सेवा को बढ़ावा देने, प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान को गति देने के लिए टीवी रोगियों को निक्षय पोषण सपोर्ट दिया गया । विभाग की तरफ से ललित सिंह ने गोद देने की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए मंडलिय चेयरमैन लायन अभिमन्यु गुप्ता एवं क्लब के सचिव लॉयन पंकज गुप्ता को 50 रोगियों की लिस्ट अग्रवाल धर्मशाला अग्रवाल मंडी टटीरी में आयोजित समारोह में की शेयर की । तथा अभिमन्यु गुप्ता एवं क्लब के अध्यक्ष लॉयन सुनील मित्तल ने भी खुले दिल से सभी टीबी रोगियों को कुपोषण एवं टीबी से मुक्ति दिलाने के लिए अपनी सहमति प्रदान की । इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं  सुभारती विश्वविद्यालय के डायरेक्टर लॉयन आलोक भटनागर ने कहा कि पूरे भारत में लायंस क्लब टीवी रोगियों को गोद लेंगे । इस अवसर पर बागपत व्यापारी संघ के अध्यक्ष मनोज गोयल उपस्थित रहे । जिला टीवी अधिकारी डॉक्टर यशवीर सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया ।



Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم