मेरठ : जेनेक्स फुटबॉल क्लब ने जीता जीएससी गली फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब, बेस्ट मिडफील्डर्स का खिताब कुशाग्र रस्तोगी को मिला

 


मेरठ। संवाददाता

ग्लोबल सोशल कनेक्ट संस्था एवं मेरठ फुटबॉल एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित जीएससी गली फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच कैलाश प्रकाश स्टेडियम में आज जेनेक्स फुटबॉल क्लब एवं आईआईएमटी गंगानगर के बीच खेला गया। बेस्ट गोलकीपर आईआईएमटी क्लब के गोलकीपर विवेक तेवतिया को मिला। बेस्ट डिफेंडर जेनेक्स फुटबॉल क्लब के लक्की सिंह को मिला और बेस्ट मिडफील्डर्स भी जेनेक्स फुटबॉल क्लब के कुशाग्र रस्तोगी को मिला।



टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि खन्ना स्पोर्ट्स के मालिक पुनीत खन्ना एवं क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी योगेंद्र पाल सिंह रहे। संस्था की अध्यक्षा ऋचा सिंह ने बताया कि पहले हाफ खेलने तक जेनेक्स फुटबॉल क्लब ने एक गोल मारकर मैच में बढ़त हासिल की। आईआईएमटी के डिफेंडर ने बॉल छोड़ कर गलती की और जैनेक्स को एक अच्छा मौका मिल गया और जैनेक्स के आमिर ने बॉल को खेलते हुए गोल अपने नाम कर लिया। सेकंड हाफ में भी बराबर की टक्कर रही। आईआईएमटी ने पूरी कोशिश की गोल मारने की, लेकिन वह गोल नहीं मार पाए और 1-0 से जेनेक्स फुटबॉल क्लब ने जीएससी गली फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। दोनों ही टीमों ने एक-दूसरे को बराबर की टक्कर दी। 



मुख्य अतिथि पुनीत खन्ना ने विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। ग्लोबल सोशल कनेक्ट संस्था के सचिव अभिषेक शर्मा ने जीतने वाली टीम को 11000 रुपये एवं उपविजेता टीम को ₹5100 रुपये दिए। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चंदा फुटबॉल क्लब रजबन की टीम के हर्ष भारद्वाज रहे। जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छह गोल मारे। बेस्ट गोलकीपर आईआईएमटी क्लब के गोलकीपर विवेक तेवतिया को मिला। बेस्ट डिफेंडर जेनेक्स फुटबॉल क्लब के लक्की सिंह को मिला और बेस्ट मिडफील्डर्स भी जेनेक्स फुटबॉल क्लब के कुशाग्र रस्तोगी को मिला।



विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कवि एवं संस्था के संरक्षक डॉक्टर ईश्वर चंद गंभीर, हिमांशु गोयल, अभिषेक गोस्वामी, राजीव शर्मा, रूपाली पहल रहीं। टूर्नामेंट को स्पॉन्सर खन्ना स्पोर्ट्स ने किया। जिनकी बॉल से सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच खेले गए। खन्ना स्पोर्ट्स के मालिक एवं मुख्य अतिथि पुनीत खन्ना की तरफ से जीतने वाली टीम को एक फुटबॉल भी पुरस्कार के रुप में दी। कॉस्को इंडिया स्पोर्ट्स लिमिटेड की तरफ से विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को एक-एक पानी की बोतल पुरस्कार में दी गई। भारत स्पोर्ट्स दिल्ली की तरफ से विजेता एवं उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को मेडल्स वितरित किए गए। 

इसके अलावा माय फिटनेस की तरफ से आए अतिथि अब्दुल समद, काशिफ एवं अदनान ने खिलाड़ियों एवं रेफ्रिज़ को पीनट बटर दिए। मेंटोर्स एकेडमी की तरफ से उनकी निदेशक स्वाति ने सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार स्वरूप कैप वितरित की । टूर्नामेंट के अन्य आयोजकों में जैन आई हॉस्पिटल के मालिक अशोक जैन एवं एसएम हॉस्पिटल तेजगढ़ी चौराहा रहे। सीएईएचएस की तरफ से टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को प्राथमिक उपचार देने के लिए आए फिजियोथैरेपिस्ट को संस्था की तरफ से सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट में योगदान देने वाले रेफरी अमित चौधरी, सुशील भटनागर आदि को भी संस्था की तरफ से सम्मानित किया गया। पूरे टूर्नामेंट को सफल बनाने में मेरठ फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव ललित पंत का योगदान रहा। टूर्नामेंट में ग्लोबल सोशल कनेक्ट संस्था की अध्यक्ष ऋचा सिंह, सचिव अभिषेक शर्मा, अक्षय सिंह, रिटायर्ड कर्नल विनोद उज्जवल, संतोष पांडे, पूजा राजपूत, उमेश कौशिक, रीता वर्मा रही।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم