मेरठ : सीसीएसयू के छात्र जेल में बंदियों के लिए नंगे पैर हरिद्वार से लाए कांवड़, बंदियों ने किया गंगाजल से किया जलाभिषेक

 




मेरठ । संवाददाता


चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में बंद बंदियों के लिए सीसीएसयू के छात्र नंगे पैर हरिद्वार से कांवड़ में गंगा जल लेकर आए। छात्रों द्वारा लाए गंगा जल से जेल के बंदियों ने जेल के मंदिर में जलाभिषेक किया।  





सावन के महीने में कांवड़ यात्रा शुरु होती है। जिसमें लोग अपनी भक्ति और मनौती पूरी करने के लिए हरिद्वार से कांवड़ में गंगाजल भरकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ते हैं। वहीं मेरठ के चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के छात्र नेता पिछले कई सालों से मेरठ जेल में बंद बंदियों के लिए हरिद्वार से कांवड़ में जल लेकर आ रहे हैं। सीसीएसयू के ये छात्र नेता हरिद्वार से कांवड़ में गंगा जल लेकर आते हैं और जेल प्रशासन को सौंपते हैं जिससे कि जेल प्रशासन जेल के भीतर बंद बंदियों को हरिद्वार का गंगाजल दे और वो जेल के भीतर बने मंदिर में कांवड़ का जलार्पण कर सकें। 





चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के छात्र नेता विनीत चपराना ने बताया कि वो कई साल से जेल में बंद बंदियो के हरिद्वार से कांवड़ में गंगा जल ला रहे हैं। इसमें उनके साथ सीसीएसयू अन्य छात्र भी कांवड़ यात्री बनते हैं। विनीत चपराना ने बताया कि जेल में बंद बहुत से बंदी ऐसे हैं जो शिव भक्त हैं। वो कांवड़ लेकर आते थे, या कुछ बंदी ऐसे हैं जो शिव की अराधना करते हैं लेकिन सावन शिवरात्रि उनको गंगा जल नहीं मिल पाता। उन्होंने बताया कि मेरठ जेल में बंद बंदियों के लिए वो पिछले कई साल से कांवड़ में गंगा जल लेकर आते हैं। उनके साथ दर्जनों छात्र नंगे पांव गंगा जल कांवड़ में लेकर हरिद्वार से चलते हैं और मेरठ पहुुंचकर मेरठ जेल प्रशासन को सौंप देते हैं। जिससे कि मेरठ की जेल में बंद शिव भक्त आज शिवरात्रि पर कांवड़ का जल चढ़ा सकें। हरिद्वार से नंगे पैर कांवड़ में गंगाजल लेकर पहुंचे विनीत चपराना ने गंगा जल जेल अधिकारियों के सुपुर्द किया। इसके बाद जेल में शिवरात्रि का व्रत रख रहे बंदियों के लिए फलाहार के रूप में केले भी भेजे। जेल अधिकारियों ने इन कांवड़ियों की प्रशंसा की।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم