मेरठ। संवाददाता
बुधवार को मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन ने पदाधिकारियों ने शहर सर्राफा के बंगाली कारीगरों का नेतृत्व करने वाले संगठनों के पदाधिकारियों एवं कारीगरों के ठेकेदारों के साथ बैठक की। मंदिर महादेव शहर सर्राफा बाजार में बैठक में बंगारी कारीगरों के व्यापारियों का सोना लेकर फरार होने की घटना को लेकर विचार विमर्श किया गया। निर्णय लिया कि कारीगरों का ऐड्रेस वेरीफिकेशन एवं चरित्र सत्यापन कराया जाएगा। बंगाली कारीगरों को बिना गारंटी के सोना आभूषण बनाने के लिए नहीं दें।
बैठक की अध्यक्षता प्रदीप अग्रवाल ने एवं संचालन महामंत्री विजय आनन्द अग्रवाल ने किया। बैठक में स्वर्ण आभूषणों के निर्माण में लगे स्वर्ण शिल्पियों के बीच में कुछ ऐसे कारीगरों के होने पर चिंता व्यक्त की गई। जो सोना लेकर भाग जाते हैं। हाल फिलहाल में भी काफी घटनाएं सोना लेकर भागने की प्रकाश में आई है। मेरठ बंगाली स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष शेख़ दिलावर हुसैन ने कहा कि बिना गारंटी के किसी भी कारीगर को सोना आभूषण बनाने के लिए ना दें। मेरठ बंगाली स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री मुअक्किल अली शेख ने बताया गया कि यहां से सोना लेकर भागने के बाद यदि वह कारीगर पश्चिम बंगाल पहुंच जाता है तो, वहां के कुछ स्थानों से सोना वसूलने बहुत मुश्किल हो जाता है।
बंगाली एसोसिएशन के मनोज मंडल ने कहा कि आपसी कंपटीशन में कुछ लोग सस्ता माल बनवाने के फेर में अपना सोना गलत कारीगर को दे देते हैं। बाद में ऐसे लोग सोना लेकर भाग जाते हैं तो उन्हें पछताना पड़ता है। कहा कि सभी लोगों का ऐड्रेस वेरीफिकेशन एवं चरित्र सत्यापन होना चाहिए। हाफिज शेख ने कहा कि बंगाली एसोसिएशन मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के साथ मिलकर सभी कारीगरों का ऐड्रेस वेरीफिकेशन एवं चरित्र सत्यापन कराने के लिए तैयार है। इसके लिए दो सप्ताह के अंदर प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी। जिसमें प्रत्येक कारीगर का फोटो, उसका पता, नाम, उसके रिश्तेदारों का नाम, उनके मोबाइल नंबर, उसके गांव का नाम, उसके थाने का नाम, उसकी चौकी का नाम, सब अंकित होगा। बंगाली कारीगर संगठन के मुअक्किल अली शेख ने कहा कि जो भी ज्वैलर्स अपना सोना, जेवर बनाने के लिए कारीगर को दे, उसका एड्रेस वेरीफिकेशन जरूर कराये। इसके साथ ही किसी स्थानीय बंगाली संगठन की भी गारंटी जरूर ले।
मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के संरक्षक राजेंद्र जैन ने सभी बंगाली कारीगरों को आश्वासन दिया कि आपके दुख दर्द में हम हर समय साथ खड़े हैं और ऐड्रेस वेरीफिकेशन का जो भी कार्य है। सब मिलकर करेंगे। संदीप अग्रवाल ने बंगाली एसोसिएशन की सभी संस्थाओं को एक छत के नीचे रहकर संगठित होकर इस अभियान को चलाने का आह्वान किया। महामंत्री विजय आनन्द अग्रवाल ने कहा कि पश्चिमी बंगाल में कुछ स्थानों पर कानून व्यवस्था बहुत ज्यादा खराब है। इस वजह से लोकल पंचायतें यहां से सोना लेकर भागने वाले अपराधियों को कुछ पैसे लेकर संरक्षण देते हैं। उन लोकल पंचायतों की गुंडागर्दी के विरुद्ध वहां की पुलिस भी कार्यवाही नहीं कर पाती। हमारे व्यापार को बचाना तभी संभव है। जब पश्चिमी बंगाल में कानून व्यवस्था सभी स्थानों पर अच्छी हो। अंत में अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद किया। बैठक में मनोज गर्ग, संदीप अग्रवाल, दीपक जौहरी, अमित अग्रवाल, टाइगर बंगाली, सोमेन बाबू , नाजिरुद्दीन, देवाशीष, मनोज मंडल, दिलावर हुसैन, अब्दुल हाफिज मलिक, संजय कोटाल, मलाई एवं मेरठ बंगाली स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य रहे।