मेरठ। संवाददाता
मदर्स इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने स्वच्छता अभियान तथा प्लास्टिक मुक्त भारत के तहत लघु नाटिका और नृत्य प्रस्तुति दी।
मुख्य अतिथि पूर्व सिचाई मंत्री डॉ. मेराजुद्दीन अहमद, आकांक्षा जोशी तहसीलदार, चौधरी यशपाल सिंह, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. स्वेता, डॉयट प्रिंसिपल मवाना खुर्द एके सिंह, प्रोफेसर वीपी यादव, आचार्य दर्शन, संजीव बत्रा, रंजीत, ऊषा, प्रिंसिपल दिल्ली ग्लोबल राम सुधीर रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों एवं विद्यालय की प्रबंधक सरबजीत घुम्मन ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं शहीदों को श्रद्धांजलि देकर किया गया।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए बच्चों ने स्वच्छता अभियान तथा प्लास्टिक मुक्त भारत के तहत लघु नाटिका और नृत्य प्रस्तुति दी। देशभक्ति के गीतों से मनमोहा। अतिथियों ने विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण करके सभी को पर्यावरण स्वस्थ और सुरक्षित रखने का संदेश दिया। विद्यालय की प्रबंधक सरबजीत घुम्मन ने प्लास्टिक मुक्त भारत रखने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रियंका सिंह ने सभी का अभिनंदन करते हुए धन्यवाद दिया।