----CM शिवराज ने कहा, अपराधी पर NSA लगाया जाए
विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ला के पूर्व विधायक प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में प्रवेश शुक्ला एक व्यक्ति के ऊपर पेशाब करते हुए दिखाई दे रहा है। उधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर निर्देश दिए हैं कि अपराधी को किसी कीमत पर न छोड़ा जाए और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। अपराधी पर एनएसए भी लगाया जाये ।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो करीब नौ दिन पहले का है। जहां सीधी जिले के कुबरी बाजार में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक बैठा हुआ था। यहां प्रवेश शुक्ला के द्वारा नशे की हालत में उसके ऊपर पेशाब कर दिया गई। जानकारी के अनुसार, ग्राम कुबरी के रहने वाले प्रवेश शुक्ला पूर्व विधायक प्रतिनिधि थे। वर्तमान में वे सक्रिय बीजेपी कार्यकर्ता हैं। प्रवेश शुक्ला सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं। वहीं, पूरे मामले को लेकर एडिशनल एसपी सीधी अंजुलता पटले ने कहा वीडियो वायरल होने के बाद हम इसकी जांच कर रहे हैं कि इस वीडियो में कौन व्यक्ति था।
