मेरठ : कंकरखेड़ा के लाला मोहम्मदपुर में टावर लगाने का विरोध, ज्ञापन दिया

 


मेरठ। संवाददाता

कंकरखेड़ा क्षेत्र में पड़ने वाले लाला मोहम्मदपुर में एक मकान की तीसरी मंजिल पर मोबाइल टावर लगाए जाने का पूरा गांव विरोध कर रहा है। गांव वाले मिलकर सपा नेता शैंकी वर्मा के पास पहुंचे और अपनी समस्या बतायी। 

शैंकी वर्मा सभी गांव वालों को लेकर जिलाधिकारी से मिलने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे और टावर के विरोध में ज्ञापन दिया। शैकी वर्मा ने कहा कि आबादी के बीच टावर का लगाया जाना खतरे से खाली नहीं है।बिल्कुल बराबर में स्कूल है यह टावर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के जी का जंजाल है और इस टावर के कारण लगातार बच्चों पर हादसे का साया लटका रहेगा। टावर पूर्ण रूप से मानकों के विरुद्ध है। 



कहा कि पुलिस से शिकायत करने पर उल्टा हल्के का दरोगा आमजन के साथ अभद्र व्यबवहार करता है। टावर का काम प्रशासन तत्काल रूकवाए अन्यथा गांव के लोगों को बचाने के लिए आंदोलन किया जाएगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। साथ ही उन्होंने अवैध रूप से संचालित किए जा रहे अस्पताल की भी जांच कराए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर मोबाइल टावर लगाया जा रहा है वहां समीप ही एक पब्लिक स्कूल है उस नजरिये से भी यह टावर नहीं लगाया जाना चाहिए।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم